Aligarh News: अलीगढ़ में फिर आ रहे हैं डायनासोर! जानें इस बार ‘ट्रेड महोत्सव’ में और क्या है खास

दिसंबर का महीना अलीगढ़ वासियों के लिए बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. इस महीने शहर में दो बड़े आयोजन होने जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 2:44 PM

Aligarh News: दिसंबर महीना अलीगढ़ वासियों के लिए खास होने जा रहा है. इस महीने में शहर में दो बड़े आयोजन होने जा रहे हैं. 2 दिसंबर से 19 दिसंबर तक अलीगढ़ ट्रेड महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 19 दिसंबर से 10 जनवरी तक शहर में नुमाइश लगेगी. अलीगढ़ ट्रेड महोत्सव एक तरह के मिनी नुमाइश ही है.

नुमाइश से पहले ‘अलीगढ़ ट्रेड महोत्सव’

अलीगढ़ के इटारसी बाईपास स्थित ग्लोबल रेजिडेंसी प्रांगण में कल यानी 2 दिसंबर से 19 दिसंबर तक ‘अलीगढ़ ट्रेड महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा. हर साल नुमाइश से पहले अलीगढ़ ट्रेड महोत्सव का आयोजन किया जाता है, इस बार भी नुमाइश 19 दिसंबर से है, तब तक अलीगढ़ वासी ट्रेड महोत्सव का आनंद ले सकेंगे.

अलीगढ़ ट्रेड महोत्सव में यह होंगे खास आकर्षण

अलीगढ़ ट्रेड महोत्सव में इस बार बच्चे रोबोटिंग, किंग कोंग पार्क में किंग कोंग के साथ डायनासोर भी देख सकेंगे, जो प्रांगण में घूमते ‌रहेंगे. बच्चों के लिए झूले, पानी का जहाज, ऊंट की सवारी, भूत बंगला, कई और गेम आकर्षण का केंद्र रहेंगे. फूड प्लाजा में लजीज व्यंजन के साथ राजस्थानी और दिल्ली की मशहूर चांट भी मिलेगी. इसके अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बच्चों के खिलौने आदि भी मिलेंग.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में पहली बार नुमाइश हेलीकॉप्टर से दिखाने की प्लानिंग, जानें कितना देना होगा शुल्क

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़