Aligarh News: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल-इंटर के स्टूडेंट्स का अटक सकता है रिजल्ट, यह है वजह

Aligarh News: अलीगढ़ में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 4 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. मूल्यांकन केंद्र के हर कक्ष में वाइस रिकॉर्ड वाले सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे.

By Prabhat Khabar | April 18, 2022 6:07 PM

Aligarh News: यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद अब रिजल्ट के लिए कॉपियों के मूल्यांकन, प्रैक्टिकल कराने की तैयारियां की जा रही हैं. स्कूलों की लापरवाही के कारण स्टूडेंट्स का रिजल्ट अटक सकता है.

इंटरनल मार्क्स अपलोड नहीं हुए तो अटकेगा परिणाम

यूपी बोर्ड के रिजल्ट के लिए परीक्षा के बाद कॉपियां चेक कराने, प्रैक्टिकल कराने के साथ स्कूल के द्वारा इंटरनल मार्क्स यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने हैं. अधिकतर स्कूल लापरवाही दिखा रहे हैं और आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड नहीं कर रहे हैं. अगर समय से इंटरनल मार्क्स अपलोड नहीं किए, तो परिणाम रूक सकता है.

Also Read: UP Board Exam 2022: अलीगढ़ में मूल्यांकन कक्ष में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे परीक्षक, जानें वजह

अलीगढ़ डीआईओएस डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कॉलेजों को आंतरिक मूल्यांकन अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं. अगर मार्क्स अपलोड नहीं हुए और स्टूडेंट्स का रिजल्ट रूका, तो प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे.

Also Read: UP Board Exam 2022: अलीगढ़ में चार केंद्रों पर होगा कॉपियों का मूल्यांकन, जल्द होगा प्रैक्टिकल एग्जाम
30 अंकों में से देने हैं इंटरनल मार्क्स

अलीगढ़ में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में कुल 1.10 लाख स्टूडेंट्स हैं. स्कूल से स्टूडेंट्स को 30 अंकों में से आंतरिक मूल्यांकन अंक देने हैं.

4 केंद्रों पर होगा कॉपियों का मूल्यांकन

यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए अलीगढ़ में 4 केंद्र बनाए गए हैं. नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की कॉपियां चेक की जाएंगी.

वाइस रिकॉर्ड वाले सीसीटीवी की निगरानी में होगा मूल्यांकन

अलीगढ़ में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 4 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. मूल्यांकन केंद्र के हर कक्ष में वाइस रिकॉर्ड वाले सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version