Aligarh News: अमेरिका के प्रोफेसर स्टीफन सिखाएंगे लिखने की कला, 15 नवंबर को एएमयू में देंगे लेक्चर

Aligarh News: अमेरिका के प्रोफेसर स्टीफन डी क्रास्चिन एएमयू में छात्रों को वेब टाक में लिखने की कला और पढ़ने की आदतों पर टिप्स देंगे. प्रोफेसर स्टीफन ने 1980 के बाद से 100 से अधिक पुस्तकें और लेख लिखे हैं.

By Prabhat Khabar | November 1, 2021 9:29 PM

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भाषाविज्ञान विभाग द्वारा कोड ऑफ राइटिंग पर आयोजित वेबवार्ता में अमेरिकी भाषाविद् और दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर स्टीफन डी क्रास्चिन 15 नवंबर को व्याख्यान देंगे. प्रोफेसर स्टीफन क्रास्चिन भाषा सीखने के सिद्धांतों के विशेषज्ञ हैं और उन्होंने गैर-अंग्रेजी भाषा सीखने पर महत्वपूर्ण शोध किया है.

प्रोफेसर स्टीफन क्रास्चिन 1980 के बाद से 100 से अधिक पुस्तकें और लेख लिखे हैं. वह वेब टाक में लिखने की कला और पढ़ने की आदतों की भूमिका पर चर्चा करेंगे.

Also Read: Aligarh News: एएमयू के प्रोफेसर ए आर किदवई का कार्यकाल बढ़ाया गया, रमेश चंद को मिली नई जिम्मेदारी
ऐसे लें व्याख्यान में भाग

एएमयू भाषाविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जहांगीर वारसी ने बताया कि वेब लिंक http://amuevents.webex.com/amuevents/onstage/g.php पर क्लिक कर और इवेंट संख्या 25150882894, पास कोड 15-Nov-2021 से ऑनलाइन इवेंट में भाग ले सकते हैं.

Also Read: Aligarh News: AMU में यूपी ऐसिकोन-2021 का आयोजन, सर्जरी की आधुनिक तकनीक पर हुई चर्चा, जानें क्या रहा खास

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version