Aligarh News: अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में फैक्ट्रियां बननी शुरू, 21 कंपनियों को जमीन आवंटित

Aligarh News: अलीगढ़ में डिफेंस इंडस्ट्रीज कॉरिडोर की जमीन के रेट अब तीन गुने तक हो गए है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज विकास प्राधिकरण ने शुरू में इसके रेट 450 रुपये प्रति वर्गमीटर घोषित किए थे, जो अब 1550 रुपये कर दिए गए हैैं.

By Prabhat Khabar | April 5, 2022 8:59 PM

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट डिफेंस कॉरिडोर का काम अब तेजी से शुरू हो गया है. अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में 21 कंपनियों के लिए जमीन आवंटित कर दी गई हैं.

डिफेंस कॉरिडोर में हुआ इतना काम

अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर क्षेत्र में सबसे पहले जमीन को समतल किया गया है. कॉरिडोर परिसर में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. कुछ निवेशकों अपने फैक्ट्री एरिया की बाउंड्री वॉल भी करवानी शुरू कर दी है. कॉरिडोर कैंपस में फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. विद्युत व्यवस्था के लिए 33 केवी के विद्युत सब स्टेशन काम भी जोरों से चल रहा है.

Also Read: अब यूपी में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल, डिफेंस कॉरिडोर में होगा प्रोडक्शन सेंटर, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
जानी मानी 8 कंपनियों के लिए जमीन तय

डिफेंस कॉरिडोर में 19 निवेशकों की 21 कंपनियों के लिए जमीन का आवंटन कर रजिस्ट्री कर दी गई है. 8 जानी-मानी कंपनियों के लिए जमीन भी तय हो चुकी है. एलेन एंड एलवन के लिए 8 हेक्टेयर, पीबीएम इंडस्ट्री के लिए 0.40 हेक्टेयर, नित्या क्रिएशन के लिए 1.50 हेक्टेयर, दीप एक्सपो के लिए 1 हेक्टेयर श्रीदा उद्योग के लिए 1 हेक्टेयर, प्रिसिशन प्रोडक्ट के लिए 1 हेक्टेयर, कोबरा इंडस्ट्री के लिए .25 हेक्टेयर, वेरिवीन डिफेंस के लिए आधा हेक्टेयर जमीन तय हो चुकी हैं.

Also Read: Defense Corridor In Up: अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर के लिए 19 कंपनियों को 55 हेक्‍टेयर जमीन आवंटित, निवेश से यूपी में बढ़ेगा रोजगार, PM Modi जल्‍द करेंगे शिलान्‍यास
ये है अलीगढ़ कॉरिडोर प्रोजेक्ट

अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यूपीडा विकसित कर रहा है. अलीगढ़ के खैर स्थित मंडला पर डिफेंस कॉरिडोर के लिए शुरू में प्रशासन ने 49 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की थी, उसके बाद 45 हेक्टेयर जमीन और अधिकृत की गई. डिफेंस कॉरिडोर 300 हेक्टेयर में विकसित होगा. 2000 करोड़ रुपये का कॉरिडोर में निवेश होगा. 55 करोड़ रुपये सरकार पहले ही मंजूर कर चुकी है. 30 कारोबारियों ने डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है.

फैक्ट्रियां बनते ही मिलेगा रोजगार

राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल व अन्य छोटे हथियार व कलपुर्जे बनाने के लिए जैसे ही फैक्ट्रियां बन जाएंगी, उसके बाद उसमें काम करने के लिए वैकेंसी निकलनी शुरू होंगी, जिससे खैर और आसपास के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

जमीन के रेट हुए तीन गुना

अलीगढ़ में डिफेंस इंडस्ट्रीज कॉरिडोर की जमीन के रेट अब तीन गुने तक हो गए हैं. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज विकास प्राधिकरण ने शुरू में इसके रेट 450 रुपये प्रति वर्गमीटर घोषित किए थे, जो अब 1550 रुपये कर दिए गए हैैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version