Brahmastra: एकदूजे की आंखों में खोये दिखे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, सामने आईं नयी तसवीर

ब्रह्मास्त्र से उनका नई तसवीर सामने आई है जिसमें आलिया और रणबीर कपूर एकदूसरे पर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 13, 2022 3:19 PM

एक्ट्रेस आलिया भट्ट इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. अब उनकी एक और ब्रह्मास्त्र से उनका नई तसवीर सामने आई है जिसमें आलिया और रणबीर कपूर एकदूसरे पर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. उनकी ये तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रणबीर के शिवा को आलिया की ईशा की आंखों में देखते हुए दिखाया गया है.

एकदूजे में खोये दिखे रणबीर और आलिया

अयान मुखर्जी की सुपरहीरो फ्रैंचाइज़ी की इस तसवीर को फैंस बेहद पसंद कर रही हैं. कथित कपल एक दूसरे को गेट के पास खड़े होकर एकदूसरे को निहार रहे हैं. रणबीर आलिया का हाथ थामे दिख रहे हैं. फिल्म से इन दोनों की एक झलक पाकर फैंस काफी खुश हैं. एक यूजर ने लिखा, “शिव और ईशा स्क्रीन पर जादू पैदा करेंगे.” एक प्रशंसक ने यह भी उम्मीद की कि फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरेगी. बता दें कि रणबीर और आलिया पहली बार एकसाथ नजर आनेवाले हैं.


सिर्फ सुपरहीरो पर बेस्ड नहीं है फिल्म

एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान निर्देशक अयान मुखर्जी ने साझा किया, “मुझे पता है कि सुपरहीरो शब्द का फिल्म के साथ इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह उस शैली में है. लेकिन मेरे ख्याल से यह कोई सुपरहीरो फिल्म नहीं है. यह एक काल्पनिक साहसिक महाकाव्य है. यह एक आधुनिक पौराणिक कथा है. शिव एक पश्चिमी सुपरहीरो की तुलना में एक देव के आधुनिक प्रतिनिधित्व के करीब हैं. वह एक नॉर्मल शख्स है जो अपने भीतर एक निश्चित ऊर्जा के साथ पैदा होता है.”

9 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

ब्रह्मास्त्र को बनने में कई साल हो गए हैं. यह ये जवानी है दीवानी फेम अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित है और इसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं. कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख खान का कैमियो भी शामिल हैं. फिल्म एक काल्पनिक महाकाव्य है और यह पहला भाग है. फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होनेवाली है. फिल्म की रिलीज में कई बार देरी हो चुकी है, पहले रीशूट के कारण और फिर महामारी के कारण.

Also Read: सोनू सूद ने Roadies में रणविजय सिंह को किया रिप्लेस, नेहा धूपिया बोलीं- वो अच्छा करेंगे लेकिन…
साल 2017 में हुई थी मुलाकात

आलिया और रणबीर की मुलाकात 2017 में ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुई थी. इस कपल ने कुछ समय के लिए अपने रिश्ते को लोगों की नज़रों से दूर रखा, लेकिन 2018 में इसे आधिकारिक बना दिया जब वे सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन में एक साथ शामिल हुए थे. पिछले साल दिसंबर में ब्रह्मास्त्र के एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी ने उस समय के बारे में खोला जब रणबीर और आलिया ने फिल्म पर काम करते हुए डेटिंग शुरू कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version