भारत के नक्शे पर चलने के लिए अक्षय कुमार को यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी, कहा-कुछ तो सम्मान दिखाओ…VIDEO

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, इसमें वह भारत के नक्शे पर पैर से चल रहे हैं. जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने तो ये तक कह दिया कि धरती हमारी माता है, कुछ तो सम्मान करों.

By Ashish Lata | February 6, 2023 5:04 PM

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. एक्टर अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देते हैं. उन्हें समाज सेवा वाले काम करते हुए देखा जा चुका है. हालांकि अब अक्की अपने एक पोस्ट को लेकर बुरी चरह ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें डिजिटल ग्लोब पर चलते देखा गया. नेटिजन्स ने यह नोटिस किया कि अभिनेता क्लिप में भारत के नक्शे पर कदम रख रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि अक्की को देश के प्रति कोई सम्मान नहीं है.

अक्षय कुमार हुए ट्रोल

अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो क्लिप पोस्ट की, उसमें उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनी का प्रचार करते देखा गया, जिसने मार्च में शुरू होने वाले अपने दौरे की घोषणा की थी. क्लिप में, अक्षय मुस्कुराते हुए और डिजिटल ग्लोब में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. विज्ञापन में अभिनेत्री दिशा पटानी, नोरा फतेही, मौनी रॉय और सोनम बाजवा भी थीं.


फैंस ने अक्षय कुमार को किया ट्रोल

एक यूजर ने लिखा, “भाई थोड़ी तो इज्जत कर लिया करो हमारे भारत की.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “कितना शर्मनाक और घमंडी इंसान है…भारत के नक्शे पर चल रहा है…” एक ने कहा, “आप ऐसा करके क्या हासिल करना चाहते हैं? भारत का सम्मान करें.” एक दूसरे यूजर ने कहा, “गंभीरता से. मैप पर चलने का ये आइडिया किसने दिया? लोग इन मुद्दों से कितना भी दूरी बना लें, आप फिल्म वाले ऐसी गलतियां करते रहते हैं, जो आप लोगों के गुस्से के लिए जिम्मेदार हैं.”

Also Read: Sidharth Malhotra-Kiara Advani का मंडप खूबसूरत फूलों से सज-धजकर तैयार! सूर्यगढ़ पैलेस से पहली तसवीर आई सामने
इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय कुमार

अक्षय अगली बार सेल्फी में दिखाई देंगे, जिसमें इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी हैं. राज मेहता द्वारा निर्देशित, सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का पहला गाना, मैं खिलाड़ी, अक्षय के प्रतिष्ठित गीत मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का रीमिक्स है, जिसे पिछले हफ्ते रिलीज किया गया था. मुख्य खिलाड़ी को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है, मूल गीत माया गोविंद के हैं और संगीत अनु मलिक का है.