Agra News: पीएम मोदी और कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमे में वादी के बयान दर्ज, 16 जनवरी को अगली सुनवाई

एक अधिवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की अपील की थी, जिसमें वादी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. साथ ही अगली सुनवाई 16 जनवरी को होनी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2021 7:11 AM

Agra News: जिले के एक अधिवक्ता ने पीएम मोदी और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज किए गए मामले में बुधवार को अपने बयान दर्ज कराए. फिलहाल, अन्य गवाहों के बयान दर्ज कराने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार सिंह ने 16 जनवरी की तारीख दी है.

बता दें कि राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 23 नवंबर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था. इस प्रार्थना पत्र में अधिवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की अपील की थी.

महात्मा गांधी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी

कारण बताते हुए अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 17 नवंबर को विभिन्न समाचार पत्रों में अभिनेत्री द्वारा महात्मा गांधी के प्रति अपमानजनक और अमर्यादित टिप्पणी करने को आधार बनाया था. जिसमें अभिनेत्री ने कहा था कि जो आजादी 1947 में मिली है वह आजादी नहीं बल्कि भीख है.

पीएम मोदी पर कार्रवाई न करने का आरोप

अधिवक्ता के अनुसार, आरोप लगाया गया था कि अभिनेत्री की टिप्पणी से महात्मा गांधी और देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ पूरे देश का अपमान हुआ है. जिसके लिए प्रधानमंत्री को कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने भी इस बात को अनदेखा कर दिया.

26 जनवरी को अगली सुनवाई

अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कोर्ट में प्रधानमंत्री और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ परिवाद दर्ज किया था. जिसमें आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार सिंह ने अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा के बयान दर्ज किए. साथ ही उन्होंने अन्य गवाहों के बयान के लिए अगली तारीख 16 जनवरी तय की है.

Next Article

Exit mobile version