IBPS की परीक्षा में धोखा दे गए कंप्यूटर, परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर किया हंगामा, पुलिस मौके पर पहुंची

पीओ पद के लिए आयोजित आईबीपीएस की परीक्षा में परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र के कंप्यूटर शुरू से ही हैंग हो रहे थे. कुछ समय बाद कंप्यूटर बंद हो गए. इससे परीक्षार्थियों का परीक्षा समय खराब हो गया.

By Prabhat Khabar | August 6, 2023 3:24 PM

आगरा.बैंक के विभिनन पदों पर नियुक्ति करने के लिए परीक्षाओं का आयोजन करने वाली संस्था इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS ) के एक सेंटर पर रविवार को हंगामा हो गया. आईबीपीएस के पीओ पद की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने कंप्यूटरों में तकनीकी खराबी के कारण परीक्षा केंद्र पर बवाल काट दिया. यहां आयोजित होने वाली परीक्षा में कंप्यूटरों में तकनीकी खराबी के कारण परीक्षार्थियों का समय नुकसान हो गया, जिससे वे काफी असंतुष्ट हो गए और परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र के अधिकारियों ने उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया है. पुलिस परीक्षा केंद्र पर पहुंची है और समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रही है.

आईबीपीएस के देव टेक्निकल कैंपस के सेंटर का मामला

आगरा के कुबेरपुर चौराहे के पास स्थित देव टेक्निकल कैंपस में आईबीपीएस की पीओ की परीक्षा का आयोजन हुआ था. रविवार को यहां चार पालियों में परीक्षा आयोजित होनी थी. परीक्षा की पहली पाली 9 बजे से 10 बजे तक की थी, लेकिन जब परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे तो वहां कंप्यूटर संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा. कंप्यूटर सिस्टम शुरू से ही ही हैंग हो रहे थे, जिससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई. कुछ समय बाद कंप्यूटर पूरी तरह से बंद हो गए, जिससे परीक्षार्थियों का बहुत समय खराब हो गया.

Also Read: यूपीएससी सिविल सेवा 2023 मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी करने की मांग 

परीक्षार्थियों ने बताया कि वे तुरंत ही परीक्षा केंद्र के अधिकारियों के पास पहुंचे. उनको इस समस्या की जानकारी देने का प्रयास किया, लेकिन उनकी शिकायतों का ध्यान नहीं दिया गया. चाहे वह परीक्षा कक्ष के निरीक्षक हों या परीक्षा संचालक, किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. परीक्षार्थियों का आरोप है कि यह समस्या सिर्फ एक ही पाली में ही नहीं, बल्कि दूसरी पाली में भी आई. बहुत से छात्रों को कंप्यूटरों की समस्या के कारण पूरी परीक्षा को रद्द करने के लिए परीक्षार्थियों ने आईबीपीएस की तरफ से आदेश जारी करने की मांग की है. वे कहते हैं कि उन्हें न्यायपूर्ण समाधान चाहिए, और परीक्षा को दोबारा से आयोजित किया जाए. परीक्षा केंद्र पर विवाद जारी है और पुलिस इस मामले में समस्या का समाधान करने के प्रयास में जुटी हुई है.

एसडीएम एत्मादपुर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े परीक्षार्थी

परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा करा रहे अधिकारियों द्वारा हमसे प्रार्थना पत्र लिखवा लिया गया है, लेकिन अभी तक आईबीपीएस की तरफ से परीक्षा रद्द करने का कोई भी आदेश नहीं आया है. परीक्षा केंद्र पर पहली और दूसरी शिफ्ट के हजारों परीक्षार्थी पहुंच चुके हैं. उनकी मांग है कि एसडीएम एत्मादपुर को मौके पर बुलाया जाए और उन्हें आश्वासन दिया जाए कि आज जो उनकी परीक्षा खराब हुई है वह दोबारा से कराई जाएगी. इसके बाद ही वह लोग यहां से जाएंगे और संतुष्ट होंगे.

Next Article

Exit mobile version