JOA IT Paper Leak: पेपर लीक करने में कर्मचारी और बेटे का हाथ, हुए निलंबित, फिलहाल नहीं होगी कोई भर्ती
JOA IT Paper leak Case: हिमाचल प्रदेश में JOA IT पेपर लीक मामले पर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया. हिमाचल प्रदेश सरकार ने पेपर लीक मामले पर HPSSC को निलंबित कर दिया गया है. पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी महिला उमा आजाद को निलंबित किया गया.
JOA IT Paper leak Case: हिमाचल प्रदेश में JOA IT पेपर लीक मामले पर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया. हिमाचल प्रदेश सरकार ने पेपर लीक मामले पर HPSSC को निलंबित कर दिया गया है. पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी महिला उमा आजाद को निलंबित किया गया. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की 25 दिसंबर को होने वाली पोस्ट कोड 965 के लिए जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-आईटी JOA IT भर्ती की लिखित परीक्षा से दो दिन पहले यानी 23 दिसंबर को Paper Leak हुआ.
कर्मचारी चयन आयोग की महिला कर्मचारी उमा आजाद गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-आईटी का पेपर लीक करने और बेचने के आरोप में कर्मचारी चयन आयोग की महिला कर्मचारी उमा आजाद औक उसके बेटे निखिल आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों के अलावा संजय शर्मा, नीरज, अजय शर्मा, तनु शर्मा भी गिरफ्तार हुए. बताया जा रहा है कि आगामी सप्ताह में होने वाले दो और पेपरों को लीक करके पैसों की डील हुई थी.
क्या है मामला?
हिमाचल प्रदेश SSC की ओर से 25 दिसंबर 2022 को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-आईटी यानी JOI IT परीक्षा होनी थी. इस परीक्षा से 2 दिन पहले ही पेपर लीक होने का मामला सामने आया. इस मामले में HPSSC के गोपनीय ब्रांच में सीनियर असिस्टेंट उमा आजाद का ये पूरा किया धरा है. बताएं कि पेपर लीक की मुख्य आरोपी महिला चयन आयोग की गोपनीय शाखा में वरिष्ठ सहायक के पद पर लंबे समय से कार्यरत है.
Also Read: SBI Recruitment 2023: एसबीआई में नौकरी का मौका, 1400 से ज्यादा पद खाली, 10 जनवरी 2023 है Last Date
कई प्रतियोगी परीक्षाओं होंगी रद्द
मामले में कार्रवाई करते हुए लीक हुए इन पेपर को वेरीफाई करने के लिए विजिलेंस की टीम सोमवार को कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय गई. रविवार को छुट्टी के कारण इसकी पुष्टि सोमवार तक नहीं हुई थी. जिसके बाद मामले में यह बड़ा खुलासा होने के बाद चारों ओक हड़कंप मच गया. जानकारी मिली है कि हिमाचल सरकार ने अब आगामी दिनों में होने वाली कर्मचारी चयन आयोग की कई प्रतियोगी परीक्षाओं को भी रद्द कर सकता है.
HPSSC निलंबित
HPSSC में हर साल सैकड़ों पदों पर भर्तियां होती हैं. पेपर सेट करने, पेपर प्रिंटिंग, प्रिंटिंग के बाद परीक्षा केंद्रों तक सीलबंद लिफाफे में प्रश्नपत्र पहुंचाने का पूरा काम गोपनीय शाखा में होता है. इस शाखा में तैनाती से पहले कर्मचारी के पूर्व के सेवाकाल को देखा जाता है. इस मामले में इसी ब्रांच से पेपर लीक होने की घटना सामने आई है.
