प्रतिष्ठित संस्थानों में इन कोर्सेज के साथ लें दाखिला, डालें एक नजर

प्रतिष्ठित संस्थानों में इन कोर्सेज के साथ दाखिला ले सकते हैं. इंग्लिश में या संबधित विषय, जैसे लिंग्विस्टिक्स, एजुकेशन, मास कम्युनिकेशन, साइकोलॉजी या क्रिटिकल ह्यूमैनिटीज/ लिबरल आर्ट्स में एमए की योग्यता रखनेवाले यह कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य कोर्सेज के लिए आप पढ़ें पूरी खबर

By Preeti Singh | April 8, 2023 5:19 PM

आइआइटी तिरुपति से पब्लिक पॉलिसी में करें मास्टर्स

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी), तिरुपति.

कोर्स : मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी (एमपीपी) 2023. यह चार सेमेस्टर का दो वर्षीय मास्टर प्रोग्राम है.

योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

प्रवेश : वैध गेट स्कोर/ लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.

कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर

सकते हैं.

अंतिम तिथि : 19 अप्रैल, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://iittp.ac.in/master-of-public-policy-mpp-admission

इंग्लिश टीचिंग के पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम में लें प्रवेश

संस्थान : इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, हैदराबाद.

कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन द टीचिंग ऑफ इंग्लिश (2023-24). यह डिस्टेंस मोड में संचालित होने वाला एक वर्षीय कोर्स है.

योग्यता : इंग्लिश में या संबधित विषय, जैसे लिंग्विस्टिक्स, एजुकेशन, मास कम्युनिकेशन, साइकोलॉजी या क्रिटिकल ह्यूमैनिटीज/ लिबरल आर्ट्स में एमए की योग्यता रखनेवाले यह कोर्स कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये लिंक में मौजूद आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेकर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या फिर गूगल फॉर्म के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 15 अप्रैल, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.efluniversity.ac.in/Distance/PGCTE%20web-notification%20(2023-2024).pdf

फिजिक्स में पीएचडी करने का मौका

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स, कलकत्ता विश्वविद्यालय.

कोर्स : फिजिक्स में पीएचडी प्रोग्राम 2023.

योग्यता : कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स में एमएससी होना चाहिए. एमएससी का फाइनल सेमेस्टर दे रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.

प्रवेश : रिसर्च एलिजिबिलिटी टेस्ट (आरइटी) 2023 एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. टेस्ट का आयोजन 25 अप्रैल, 2023 को किया जायेगा.

कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.

अंतिम तिथि : 17 अप्रैल, 2023 दोपहर 2 बजे से पहले आपका आवेदन प्राप्त हो जाना चाहिए.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/RET_PhD_Physics_2023.pdf

आइआइटी गुवाहाटी में एमए, एमटेक समेत कई कोर्सेज में लें प्रवेश

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी), गुवाहाटी.

कोर्स : पीएचडी/ ड्यूअल एमटेक+ पीएचडी/ड्यूअल+पीएचडी/एमटेक/एमएस(आर)/ एमए प्रोग्राम.

योग्यता : कोर्स के अनुसार विषय एवं उसके लिए जरूरी योग्यता की जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट में उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.

कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.

अंतिम तिथि : 20 अप्रैल, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://iitg.ac.in/acad/admission/pg_admission/Jul_2023/PG_PhD_Admission_Jul_2023.pdf

Next Article

Exit mobile version