कोरोना का एक नया मामला आया सामने, लोहरदगा में संक्रमितों की कुल संख्या हुई 7

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने जानकारी दी है कि लोहरदगा जिले में एक और कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. इनमें 2 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं. नया संक्रमित मरीज बेंगलुरू से लोहरदगा लौटा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 7, 2020 8:58 AM

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने जानकारी दी है कि लोहरदगा जिले में एक और कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. इनमें 2 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं. नया संक्रमित मरीज बेंगलुरू से लोहरदगा लौटा है.

बेंगलुरू से लोहरदगा आया है मरीज

लोहरदगा की उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने बताया कि शनिवार को एक 24 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी ट्रैवेल हिस्ट्री बेंगलुरु की है. जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मरीज का स्वास्थ्य स्थिर है. कोविड केयर सेंटर में मरीज को शिफ्ट किया गया है. इसके साथ ही मरीज के संपर्क में आये व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जा रही है.

पांच मरीजों का चल रहा इलाज

लोहरदगा में कोरोना के कुल सात मामले हो गये. इसमें दो मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. पांच मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि सरकार के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. घर से बाहर भीड़ भाड़ में निकलने से बचें. घर से बाहर जाने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version