Jharkhand News: सरायकेला के 6 बालू घाटों की जल्द होगी नीलामी, प्रक्रिया शुरू

सरायकेला जिला के श्रेणी-2 के तहत छह बालू घाटों की जल्द नीलामी होगी. इसको लेकर विभागीय पहल शुरू कर दी गयी है. इन बालू घाटों का संचालन JSMDC करेगी. इन बालू घाटों के टेंडर के लिए NGT के गाइडलाइन पर सर्वे किया जा रहा है.

By Samir Ranjan | October 28, 2022 6:10 PM

Jharkhand News: सरायकेला जिला में बालू की किल्लत जल्द ही दूर होगी. इसके लिए जिला के श्रेणी-2 के छह बालू घाटों का जल्द ही टेंडर होगा. इसके लिए विभागीय पहल शुरू हो गयी है. बालू घाटों का संचालन झारखंड स्टेट मिनल्स डवलपमेंट कॉरपोरेशन (Jharkhand State Mines Development Corporation- JSMDC) द्वारा किया जाएगा. JSMDC द्वारा जिला के केटेगरी-दो के बालू घाटों के टेंडर को लेकर प्रक्रिया पूरी करते हुए टेंडर निकाली जाएगी. इसके बाद बालू घाटों की नीलामी होगी. नीलामी के बाद घाटों से बालू का उठाव हो सकेगा.

NGT के गाइडलाइन पर तैयार किया जा रहा है सर्वे रिपोर्ट

श्रेणी-2 के बालू घाटों के टेंडर के लिए NGT के गाइडलाइन पर सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के आधार पर बालू घाटों का रिपोर्ट तैयार किया जाएगा. सर्वेक्षण रिपोर्ट को जिला के वेबसाइट पर डालते हुए आम लोगों से घाट को लेकर सुझाव लिया जा रहा है. सुझाव के आधार पर संभावित खनन क्षेत्र के प्रारूप को सिया की बैठक में रखा जाएगा, जहां से अनुमोदन के बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

जिला में श्रेणी-2 में है छह बालू घाट

जिला में कैटेगरी-2 में छह बालू घाट को रखा गया है जिसमें बालू का उठाव किया जा सकता है. इसके तहत जादुडीह, सारजमडीह हेरमा, ईचा बालीडीह, दिघी लक्ष्मीपुर, सामरम बांसुलीकोचा और बामुनडीह बालू घाट हैं.

Also Read: लातेहार में बालू का उठाव शुरू होने से लोगों को राहत, ट्रैक्टर मालिकों ने बढ़ाए पैसे, दे रहे ये तर्क

सरायकेला में है कुल 26 बालू घाट

सरायकेला जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार ने कहा कि जिला में कुल 26 बालू घाट है जिसमें संभावित बालू खनन की संभावना है. इन बालू घाटों में श्रेणी-ए जो शून्य से 10 हेक्टयर तक के हैं. श्रेणी-बी जिसमें 10 से 50 हेक्टयर तक के बालू घाट और उससे ऊपर श्रेणी-सी के बालू घाट है.  बालू घाट की निलामी को लेकर विभागीय पहल शुरू हो गयी है. जिला के छह बालू घाट जो श्रेणी-2 में शामिल है. उन घाटों की टेंडर की प्रक्रिया के लिए पहल शुरू हो गयी है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा.

रिपोर्ट : प्रताप मिश्रा, सरायकेला.

Next Article

Exit mobile version