Jharkhand News: नाव से घास लाने जा रहीं 4 महिलाएं गंगा में डूबीं, दो तैरकर बाहर निकलीं, दो की तलाश जारी

Jharkhand News: साहिबगंज में घास लाने के लिए गंगा नदी में छोटा डोंगी में होकर सवार चार महिलाएं डूब गईं, इनमें से दो महिलाएं तैरकर बाहर निकल गईं, वहीं हरप्रसाद पंचायत के रहने वाले मुकेश सिंह की पत्नी मंजू देवी एवं उनकी 8 साल की पुत्री कृष्णी कुमारी गंगा नदी में डूब गईं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2022 11:40 AM

Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज जिले में गंगा नदी के रास्ते छोटा डोंगी से घास लाने जा रहीं नाव पर सवार चार महिलाएं डूब गईं. इनमें 2 महिलाएं तैर कर बाहर निकल गईं, जबकि एक महिला व 8 साल की बच्ची गंगा में डूब गई हैं. इनकी तलाश की जा रही है. ग्रामीणों द्वारा तलाश की जा रही थी, तभी पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश में जुटी है.

मां-बेटी की तलाश में जुटे ग्रामीण

मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टोपरा दियारा में घास लाने के लिए गंगा नदी में छोटा डोंगी में होकर सवार चार महिलाएं डूब गईं, इनमें से दो महिलाएं तैरकर बाहर निकल गईं, वहीं हरप्रसाद पंचायत के रहने वाले मुकेश सिंह की पत्नी मंजू देवी एवं उनकी 8 साल की पुत्री कृष्णी कुमारी गंगा नदी में डूब गईं. उधर, जैसे ही ग्रामीणों को गंगा नदी में इनके डूब जाने का सूचना मिली वे घटनास्थल पर पहुंचकर बड़ी नाव के सहारे जाल से महिला और उनकी बेटी की तलाश में जुट गए.

Also Read: Jharkhand News: कम होगी महंगाई! खाद्य तेल की कीमत नियंत्रित करने के लिए सरकार ने उठाया ये कदम

नहीं मिला है शव

इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल की ओर निकल गयी, जहां गंगा नदी में डूबे दोनों लोगों की तलाश की जा रही थी. इस घटना के बाद से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. जब इस बात की जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी सौरभ कुमार से ली गई तो उन्होंने बताया कि देर शाम तक शव का पता नहीं चल सका है. खोजबीन जारी है.

Also Read: Jharkhand News: बंधु तिर्की की विधायकी होगी खत्म, आय से अधिक संपत्ति मामले में 3 साल की सजा

रिपोर्ट: नवीन कुमार

Next Article

Exit mobile version