चेन्नई से कोलकाता कूरियर किये गये 4 अत्याधुनिक कैमरे व 4 ड्रोन बरामद

पश्चिम बंगाल के कोलकाता कस्टम की टीम ने मध्य कोलकाता से चार अत्याधुनिक और चार ड्रोन कैमरे बरामद किये हैं.अब यह जांच की जा रही है कि ये कैमरे चेन्नई से किसने कोलकाता भेजे थे और इसे कहां पहुंचाना था. इस बारे में कोलकाता की उक्त कूरियर कंपनी के कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2022 10:46 AM

पश्चिम बंगाल के कोलकाता कस्टम की टीम ने मध्य कोलकाता से चार अत्याधुनिक और चार ड्रोन कैमरे बरामद किये हैं. बताया जा रहा है कि बरामद अत्याधुनिक कैमरे का इस्तेमाल भारतीय सेना के जवान करते हैं. बरामद ड्रोन भी हाई क्वालिटी का है. उससे रात में ऊंचाई से स्पष्ट तस्वीरें ली जा सकती हैं. हालांकि, इन कैमरों को लेकर जा रहा युवक भागने में सफल रहा.

Also Read: 21 या 23 नवंबर को बंगाल के नए राज्यपाल ले सकते है शपथ, मुख्यमंत्री ने फोन कर दी बधाई
कोलकाता कस्टम की टीम ने किया जब्त

जानकारी के अनुसार, कस्टम को खबर मिली थी कि मध्य कोलकाता से एक युवक कुछ संदिग्ध सामान लेकर कहीं जा रहा है. इस सूचना के बाद कस्टम की टीम अलर्ट हो गयी थी. इसी दौरान कस्टम की टीम को आरएन मुखर्जी रोड स्थित मैंगो लेन में एक युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ. उसके हाथ में एक बैग था. टीम के सदस्य उसका पीछा करने लगे. यह देख युवक बैग को सड़क किनारे फेंक फरार हो गया. कस्टम की टीम ने जब उस बैग को खोला तो उसमें चार ड्रोन और चार अत्याधुनिक कैमरे मिले.

Also Read: West Bengal : ममता की मोदी के साथ 5 दिसंबर को दिल्ली में बैठक होने की संभावना
चीन से चेन्नई और वहां से पहुंचा था कोलकाता

जांच में पता चला है कि ये कैमरे चीन से चेन्नई आये थे. वहां से मध्य कोलकाता स्थित एक कूरियर कंपनी में पहुंचे. कंपनी की ओर से उसकी डिलिवरी भी कर दी गयी. आरोपी युवक डिलिवरी वाले ठिकाने से कैमरे लेकर कहीं और पहुंचाने जा रहा था. अब यह जांच की जा रही है कि ये कैमरे चेन्नई से किसने कोलकाता भेजे थे और इसे कहां पहुंचाना था. इस बारे में कोलकाता की उक्त कूरियर कंपनी के कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. कस्टम की ओर से कोलकाता पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. पुलिस की ओर से जांच प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.

Also Read: West Bengal News : केन्द्रीय मंत्री जाॅन बारला ने तूफानगंज कोर्ट में किया सरेंडर

Next Article

Exit mobile version