पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश सीमा के पास धान के खेत में मिले 21 किलोग्राम सोना, सात गिरफ्तार

21 kilogram gold seized at indo-bangladesh border in west bengal from paddy field कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिला (North 24 Pargana District) में भारत-बांग्लादेश सीमा (Indo-Bangla Border) के पास एक धान के खेत से 21 किलोग्राम सोना (Gold) बरामद होने के बाद सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को गुरुवार (19 मार्च, 2020) को राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) और सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के संयुक्त अभियान में बनगांव (Bongaon) के पास से गिरफ्तार किया गया.

By Mithilesh Jha | March 21, 2020 11:40 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिला (North 24 Pargana District) में भारत-बांग्लादेश सीमा (Indo-Bangla Border) के पास एक धान के खेत से 21 किलोग्राम सोना (Gold) बरामद होने के बाद सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को गुरुवार (19 मार्च, 2020) को राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) और सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के संयुक्त अभियान में बनगांव (Bongaon) के पास से गिरफ्तार किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से तस्करी कर लाये गये सोने को सीमा के भारतीय हिस्से में इच्छामती नदी के पास एक धान के खेत में छिपाकर रखा गया है. उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान 21 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें और बिस्कुट बरामद होने के बाद सात लोगों को गिरफ्तार किया गया.

इनकी अनुमानित कीमत लगभग 8.74 करोड़ रुपये है. अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा, 2,65,580 टका नकद भी जब्त किये गये. आरोपियों पर सीमा शुल्क अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version