Breaking News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बम विस्फोट, एक बच्चे की मौत

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में देसी बम में विस्फोट हो गया, जिससे 11 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2021 9:23 AM

सुरी (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में देसी बम में विस्फोट हो गया, जिससे 11 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी. पुलिस ने सोमवार सुबह यह जानकारी मीडिया को दी. पुलिस ने बताया कि बम खातीपुर गांव में एक नहर के पास एक बक्से में रखा था. बच्चा खेलने के दौरान दुर्घटनावश बक्से के संपर्क में आ गया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बक्से में रखे बम में उस वक्त विस्फोट हो गया, जब शेख नसीरुद्दीन (11) ने बक्से को उठाया. विस्फोट की वजह से घटनास्थल पर ही शेख नसीरुद्दीन की मौत हो गयी. बीरभूम के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र त्रिपाठी ने बताया, ‘हमें इस संबंध में शिकायत मिली है और हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू की है.’

Also Read: ममता बनर्जी के भाई की कोरोना से मौत, एक महीने से कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

ज्ञात हो कि बंगाल चुनाव 2021 के दौरान बीरभूम जिला में कई हिंसक घटनाएं हुईं थीं. राजनीतिक हिंसा की वजह से भी बीरभूम सुर्खियों में आया था. चुनाव के बाद भी यहां राजनीतिक संघर्ष हुए थे. बम बांधने के दौरान विस्फोट में एक व्यक्ति का हाथ उड़ गया था. बीरभूम और इसके आसपास के जिलों में देसी बम बनाने के मामले सामने आते रहते हैं.

विरोधी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता के अलावा प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ बार-बार कहते हैं कि बंगाल बारूद के ढेर पर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तो यहां तक कह चुके हैं कि बंगाल में बम बनाने की फैक्ट्रियां चलती हैं. हालांकि, ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार इससे इनकार करती है.

Also Read: बंगाल बारूद के ढेर पर, मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए, नंदीग्राम में बोले राज्यपाल जगदीप धनखड़

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version