झारखंड : नक्सलियों के बिछाये IED में ब्लास्ट, 10 साल के बच्चे की मौत, पुलिस को रोकने के लिए लगाये हैं विस्फोटक

पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव के पास नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है. पुलिस के नक्सल विरोधी अभियान को रोकने के लिए नक्सलियों ने अपने इलाके की बम से घेराबंदी की है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2023 11:47 AM

पश्चिमी सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव के पास नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे की बतायी जा रही है, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना शुक्रवार सुबह मिली है. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है.

महज 10 साल का था मासूम

जानकारी के मुताबिक, बच्चे की उम्र महज 10 साल थी. आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जहां यह घटना हुई है, वह इलाका अति नक्सल प्रभावित है. इसके कारण पुलिस को इसकी सूचना शुक्रवार सुबह मिली. घटना की सूचना मिलने के बाद गोइलकेरा पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी. समाचार लिखे जाने तक मृतक बच्चे की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है.

नक्सलियों ने पुलिस को रोकने के लिए बिछा रखे हैं बम

बता दें कि नक्सलियों के विरोध में पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. पुलिस के इस अभियान को असफल बनाने के लिए नक्सलियों ने अपने इलाके की बम से घेराबंदी कर रखी है. नक्सली इसकी जानकारी पुलिस को भी दे चुके हैं, ताकि पुलिस की नक्सल विरोधी अभियान पर ब्रेक लग सके. लेकिन पुलिस लगातार नक्सलियों की कमर तोड़ने में लगी हुई है. इस बीच एक मासूम नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बम की चपेट में आ गया.

Also Read: Jharkhand Naxal News: 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर समेत 5 नक्सली आज करेंगे सरेंडर, आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित

Next Article

Exit mobile version