राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही TMC, 15 साल के ‘महाजंगल राज’ को खत्म करना चाहता है बंगाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 साल पहले पश्चिम बंगाल में बनी तृणमूल कांग्रेस सरकार को ‘क्रूर’ और ‘महाजंगल राज’ करार दिया. उन्होंने टीएमसी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया. पीएम ने कहा कि घुसपैठिये टीएमसी के वोट बैंक हैं और यह सरकार उनको बचाने की कोशिश कर रही है. पीएम ने कहा कि बंगाल के विकास के लिए वंदे मातरम् को मंत्र बनाना होगा और यहां के लोगों को भाजपा की डबल इंजन सरकार बनानी होगी. पीएम मोदी ने और क्या-क्या कहा, यहां पढ़ें.

सिंगूर में रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनको सुनने के लिए आया जनसैलाब. फोटो : प्रभात खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस के 15 साल के शासन को ‘महाजंगल राज’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हर कोई तृणमूल कांग्रेस के 15 साल के इस ‘महाजंगल राज’ को खत्म करना चाहता है. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है. वह घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वे उनके वोट बैंक हैं.

वंदे मातरम् को बनाना होगा बंगाल और देश के विकास का मंत्र – प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा जिले के सिंगूर में एक रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. पश्चिम बंगाल में 34 साल के वामदलों के शासन के खात्मे में अहम भूमिका निभाने वाले सिंगूर की धरती से पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल और देश के विकास के लिए वंदे मातरम् को मंत्र बनाना होगा.

यूपीए सरकार ने बांग्ला को नहीं दिया क्लासिकल लैंग्वेज का दर्जा – पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस केंद्र की यूपीए सरकार का हिस्सा थी, लेकिन तब की सरकार ने बांग्ला भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र में जब बीजेपी की लीडरशिप में एनडीए की सरकार बनी, तब बांग्ला को शास्त्रीय भाषा (क्लासिकल लैंग्वेज) का दर्जा मिला.

लोगों तक केंद्र की योजना का लाभ नहीं पहुंचने दे रही टीएमसी सरकार – प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने कहा कि वह बंगाल की जनता की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन यहां की टीएमसी सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचने से रोक रही है. उन्होंने पूछा कि क्या बंगाल की जनता को होने वाले लाभ को रोकने वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार को दंडित नहीं किया जाना चाहिए?

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार को बताया ‘क्रूर’

पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार को ‘क्रूर’ करार देते हुए कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 में जनता उसे सबक जरूर सिखायेगी. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के विकास के लिए राज्य को भाजपा के ‘डबल इंजन’ वाली सरकार की जरूरत है.

टीएमसी के भ्रष्टाचार की गिरफ्त में बंगाल की शिक्षा व्यवस्था – मोदी

विधानसभा चुनाव 2026 से पहले सिंगूर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल की शिक्षा व्यवस्था तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है. छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से शिक्षकों की नौकरी न जाये, इसके लिए जरूरी है कि आप भाजपा को वोट करें.

प्रधानमंत्री ने बंगाल को दिया 830 करोड़ रुपए का गिफ्ट

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने 830 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. कोलकाता को भारत के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली 3 अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूर्वी भारत के विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें

तृणमूल के संरक्षण और सिंडिकेट राज के चलते बंगाल में बढ़ रही घुसपैठ, मालदा में बोले पीएम मोदी

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से जुड़ी मां काली और मां कामाख्या की पवित्र धरती, पीएम मोदी ने मालदा में दिखायी हरी झंडी

पलटानो दरकार, चाई बीजेपी सरकार, बंगाल चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दिया नारा, कहा- जल्द समाप्त होगी धमकी की राजनीति

ममता बनर्जी और टीएमसी पर संबित पात्रा का विस्फोटक बयान- रुपए लेकर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बनाया जा रहा भारतीय नागरिक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >