Xiaomi का ट्रिपल 50MP Leica कैमरा वाला फोन हुआ 11,500 रुपये सस्ता, देखें कहां मिल रही है शानदार डील

अगर आप भी Xiaomi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Flipkart पर Xiaomi 15 पर 10,000 रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है. कॉम्पैक्ट डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा वाले इस फोन की कीमत फिलहाल काफी कम हो गई है. आइए जानते हैं इस डील की पूरी डिटेल्स.

By Ankit Anand | January 3, 2026 10:05 PM

Xiaomi 15: अगर आप ऐसा कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें पावर, कैमरा और डिजाइन में कोई समझौता न हो, तो आपको तुरंत Flipkart पर Xiaomi 15 की डील जरूर देखनी चाहिए. फिलहाल इस फोन पर 10,000 रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत काफी कम हो गई है. अगर आप जानना चाहते हैं कि यह डील कैसे काम करती है, तो आइए आपको Flipkart पर Xiaomi 15 की कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी बताते हैं.

Flipkart पर सस्ता हुआ Xiaomi 15  

Flipkart पर Xiaomi 15 पर इस समय शानदार डील मिल रही है. फोन पर सीधे 11,500 रुपये की इंस्टेंट छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 68,499 रुपये रह जाती है. इतना ही नहीं, अगर आप Flipkart SBI या Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 5% तक का अतिरिक्त कैशबैक (अधिकतम 4,000 रुपये) भी मिलेगा.

जो खरीदार एक साथ पूरी रकम नहीं देना चाहते, उनके लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आसान EMI का ऑप्शन भी दे रहा है. इस ऑफर में ग्राहक किस्तों में भुगतान कर सकते हैं, जिसकी शुरुआत सिर्फ 2,409 रुपये प्रति माह से होती है.

Xiaomi 15 के फीचर्स 

Xiaomi 15 में 6.36 इंच की शानदार 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इस फोन पर कंटेंट देखना बेहतरीन अनुभव देता है, क्योंकि इसमें 3,200 निट्स तक की जबरदस्त पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिसे HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट और बेहतर बनाता है.

परफॉर्मेंस के लिए इसमें लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जो Android बेस्ड HyperOS 2.0 पर चलता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,240mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कैमरा सेटअप की बात करें इसमें 50MP का Leica प्राइमरी कैमरा, OIS के साथ 50MP का Leica टेलीफोटो लेंस और 50MP का Leica अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: पुराना फोन झेल लीजिए कुछ दिन और, अगले हफ्ते आ रहे Realme, Oppo और Xiaomi के दमदार फोन्स