क्या आप भी फोन चार्ज होने के बाद चार्जर प्लग में छोड़ देते हैं? महंगी पड़ेगी यह आदत
Charger Danger: चार्जर को सॉकेट में लगाये रखना बिजली की बर्बादी और सुरक्षा खतरे का कारण बन सकता है. जानें काम की पूरी बात
Charger Danger: मोबाइल फोन को चार्ज करने के बाद भी उसके चार्जर को सॉकेट में लगाये रखना और उसका स्विच ऑन छोड़ देना, अक्सर हमारी आदत बन जाती है. आम तौर पर हमें लगता है कि इससे कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन हकीकत कुछ और है. यह छोटी-सी लापरवाही बिजली की बर्बादी से लेकर सुरक्षा खतरे तक कई समस्याओं को जन्म देती है.
बिजली की खपत और जेब पर असर
चार्जर चाहे फोन से जुड़ा हो या नहीं, दीवार में लगा रहने पर लगातार करंट खींचता रहता है. यह खपत भले ही मामूली लगे, लेकिन महीने भर में बिजली बिल पर असर डाल देती है. यानी बिना इस्तेमाल के भी आपकी जेब पर बोझ बढ़ता है.
गर्मी और आग का खतरा
चार्जर लंबे समय तक प्लग में रहने पर गर्म हो सकता है. कई बार यह ओवरहीटिंग आग लगने जैसी घटनाओं का कारण भी बन सकती है. खासकर पुराने या सस्ते चार्जर इस मामले में ज्यादा जोखिम भरे साबित होते हैं.
डिवाइस की उम्र पर असर
लगातार बिजली से जुड़ा रहने पर चार्जर की लाइफ भी घटती है. इसके इंटरनल कंपोनेंट्स पर दबाव पड़ता है और धीरे-धीरे खराब होने लगते हैं. नतीजा यह कि चार्जर जल्दी जवाब दे देता है और आपको नया खरीदना पड़ताहै.
आदत बदलें, सुरक्षा बढ़ाएं
तकनीक का सही इस्तेमाल तभी है जब हम सावधानी बरतें.चार्जिंग खत्म होते ही स्विच ऑफर करके चार्जर को निकालना न सिर्फ बिजली बचाता है बल्कि घर और गैजेट्स को भी सुरक्षित रखता है.
