WhatsApp Banned Accounts: क्यों बैन होता है कोई अकाउंट और कैसे बचें इससे?

WhatsApp Banned Accounts: Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने जनवरी 2025 में 99.67 लाख भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है. इनमें से 13.27 लाख अकाउंट बिना किसी यूजर रिपोर्ट के ही प्रतिबंधित कर दिए गए. कंपनी के मुताबिक, यह कदम प्लैटफॉर्म की सुरक्षा को मजबूत करने और स्पैम, धोखाधड़ी व घोटालों को रोकने के लिए उठाया गया है.

By Rajeev Kumar | March 22, 2025 1:01 PM

WhatsApp Banned Accounts: Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने जनवरी 2025 में 99.67 लाख भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है. इनमें से 13.27 लाख अकाउंट बिना किसी यूजर रिपोर्ट के ही प्रतिबंधित कर दिए गए. कंपनी के मुताबिक, यह कदम प्लैटफॉर्म की सुरक्षा को मजबूत करने और स्पैम, धोखाधड़ी व घोटालों को रोकने के लिए उठाया गया है.

क्यों किए गए ये अकाउंट बैन?

WhatsApp ने बताया कि बैन किए गए अकाउंट्स ने आईटी नियम, 2021 का उल्लंघन किया था. मुख्य रूप से इन कारणों से अकाउंट बैन किए गए:

स्पैम और बल्क मैसेजिंग – अवैध रूप से बड़े पैमाने पर मैसेज भेजना

धोखाधड़ी और फेक न्यूज – झूठी या भ्रामक जानकारी फैलाना

अवैध गतिविधियों में संलिप्तता – गैरकानूनी कंटेंट या फर्जी ट्रांजैक्शन से जुड़े होना

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 व्हाट्सऐप अकाउंट 2 फोन में यूज करने का तरीका, जानेगा तो लोग पूछेंगे- कैसे किया

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता व्हाट्सऐप चैट अनलॉक करने का तरीका, जानेगा तो कहलाएगा स्मार्ट

WhatsApp का ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम

WhatsApp ने तीन-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली अपनाई है, जिसमें ये स्टेप्स शामिल हैं:
पंजीकरण के दौरान अकाउंट वेरिफिकेशन – संदिग्ध अकाउंट्स को ब्लॉक किया जाता है

मैसेजिंग गतिविधि की निगरानी – स्पैम और संदिग्ध मैसेज भेजने वाले अकाउंट्स को ट्रैक किया जाता है

यूजर रिपोर्ट और शिकायतें – यदि कोई यूजर किसी अकाउंट की रिपोर्ट करता है, तो उसे बारीकी से जांचा जाता है.

WhatsApp से बैन होने से कैसे बचें?

अगर आप चाहते हैं कि आपका WhatsApp अकाउंट बैन न हो, तो इन बातों का ध्यान रखें:

स्पैम और बल्क मैसेजिंग न करें

गलत या भ्रामक जानकारी न फैलाएं

संवेदनशील या गैरकानूनी कंटेंट को शेयर करने से बचें

किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रिपोर्ट करें

WhatsApp का उद्देश्य – सुरक्षित और भरोसेमंद प्लैटफॉर्म

WhatsApp का मकसद अपने यूजर्स को सुरक्षित और विश्वसनीय मैसेजिंग अनुभव देना है. कंपनी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के डिलीट किये गए मैसेज कैसे पढ़ें? लेटेस्ट ट्रिक्स की यहां मिलेगी जानकारी

यह भी पढ़ें: टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें