PhonePe Bolt क्या है? Visa और Mastercard पेमेंट पेमेंट अब होगा वन-क्लिक

PhonePe ने Visa और Mastercard कार्ड लेनदेन के लिए ‘Bolt’ पेश किया है. डिवाइस टोकनाइजेशन आधारित यह समाधान वन-क्लिक सुरक्षित पेमेंट अनुभव देता है और डेटा चोरी का खतरा घटाता है.

By Rajeev Kumar | January 11, 2026 4:30 PM

PhonePe Bolt: भारत में डिजिटल भुगतान को और आसान और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए PhonePe Payment Gateway ने Visa और Mastercard कार्ड लेनदेन के लिए नया समाधान ‘PhonePe PG Bolt’ लॉन्च किया है. यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स और व्यापारियों के लिए है जो बार-बार कार्ड डिटेल्स डालने की झंझट से बचना चाहते हैं. डिवाइस टोकनाइजेशन तकनीक पर आधारित यह सिस्टम कार्ड डेटा चोरी के खतरे को कम करता है और वन-क्लिक पेमेंट अनुभव देता है.

भारत में डिजिटल पेमेंट का विस्तार पिछले कुछ वर्षों में तेजी से हुआ है. UPI के बाद अब कार्ड लेनदेन को भी उतना ही सहज बनाने की कोशिशें जारी हैं. इसी क्रम में PhonePe ने ‘Bolt’ पेश किया है, जो Visa और Mastercard कार्डधारकों को सुरक्षित और तेज भुगतान का विकल्प देता है.

अब किसी ऐप पर पेमेंट करते समय बार-बार कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV डालने की जरूरत नहीं होगी. PhonePe कार्ड के असली नंबर की जगह एक सुरक्षित टोकन जेनरेट करता है, जो व्यापारी तक जाता है. इससे न केवल समय बचता है बल्कि डेटा चोरी का खतरा भी घटता है.

‘Bolt’ का आधार है डिवाइस टोकनाइजेशन. यह तकनीक कार्ड के संवेदनशील विवरणों को एक यूनिक टोकन से बदल देती है. लेनदेन उसी डिवाइस पर होने पर CVV दर्ज करने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है. इसका मतलब है कि पेमेंट प्रोसेस तेज, सुरक्षित और friction-free हो जाता है.

PhonePe के Chief Business Officer युवराज सिंह शेखावत ने कहा कि यह कदम करोड़ों भारतीयों के लिए डिजिटल पेमेंट को सरल बनाने की यात्रा का अहम हिस्सा है. उद्योग विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह के समाधान से व्यापारियों को भी फायदा होगा क्योंकि पेमेंट ड्रॉप-ऑफ कम होंगे और कन्वर्जन रेट बढ़ेगा.

‘Bolt’ फिलहाल Visa और Mastercard कार्डों के लिए उपलब्ध है. आने वाले समय में उम्मीद है कि अन्य कार्ड नेटवर्क और पेमेंट चैनल भी इस तकनीक से जुड़ेंगे. इससे भारत में डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम और मजबूत होगा और यूजर्स को हर प्लैटफॉर्म पर सीमलेस अनुभव मिलेगा.

यह भी पढ़ें: YONO 2.0 के साथ GPay, PhonePe को टक्कर देगा SBI, अब बैंकिंग होगी और तेज, आसान और स्मार्ट