दिवाली पर सिर्फ घर नहीं, वॉशिंग मशीन की भी करें डीप क्लीनिंग, जानें मिनटों में साफ करने का जबरदस्त तरीका

Washing Machine: कई घरों में दिवाली की साफ-सफाई शुरू ही चुकी है. घरों की सफाई के चक्कर में हम अपने वॉशिंग मशीन को साफ करना भूल जाते हैं. नतीजा ये होता है कि उसके अंदर गंदगी, बैक्टीरिया और बदबू जमने लगती है, जिससे कपड़े भी ठीक से धुल नहीं पाते. लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने वॉशिंग मशीन को आराम से साफ कर सकते हैं.

By Ankit Anand | October 6, 2025 4:15 PM

Washing Machine: कुछ ही दिनों में दिवाली आने वाली है और शायद आपके घरों में भी साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका होगा. यूं तो हम अपने घर को डेली ही साफ रखते हैं लेकिन दिवाली के खास मौके पर घर का कोना-कोना साफ किया जाता है. घर को साफ रखने के चक्कर में हम अक्सर कुछ जरूरी चीजों को साफ करना भूल जाते हैं. उन्हीं में से एक है हमारा वॉशिंग मशीन.

जी हां, वॉशिंग मशीन (Washing Machine) को सिर्फ बाहर से चमकाने से काम नहीं चलता. अगर मशीन अंदर से साफ होगा तभी आपके कपड़े भी चमकेंगे. अब आप सोच रहेंगे की वॉशिंग मशीन को अंदर से साफ करवाने के लिए तो किसी बढ़िया टेक्नीशियन या फिर भरोसेमंद लोकल मैकेनिक को बुलानी पड़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो कर के आप खुद अपने मशीन की सफाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

डीस्केल यूज करें

वॉशिंग मशीन के ड्रम पर पानी और डिटर्जेंट की वजह से अक्सर परत जैसी गंदगी जम जाती है. इसे हटाने के लिए मार्केट में डीस्केल नाम की चीज मिलती है. डीस्केल दरअसल एक तरह का क्लीनर होता है. इसे इस्तेमाल करने से मशीन (Washing Machine) के अंदर जमी ये गंदगी साफ हो जाती है. यह पाउडर और लिक्विड दोनों प्रकार में आपको मिल जाएंगे.

फिल्टर को कैसे साफ करें? 

वॉशिंग मशीन के फिल्टर में अक्सर धूल, बाल और लिंट फंस जाते हैं. इन्हें निकालकर साफ पानी से अच्छी तरह धो लें और फिर वापस फिट कर दें. ऐसा करने से मशीन (Washing Machine) और बढ़िया तरीके से काम करने लगेगा.

मशीन की डोर सील कैसे साफ करें

अगर आपके पास फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीन है, तो उसकी रबर (door seal) को साफ रखना बहुत जरूरी है. ये रबर मशीन के दरवाजे पर लगी होती है और इसे अंदर-बाहर दोनों तरफ से साफ करना जरूरी है. अक्सर इस रबर में कपड़ों के रेशे, डिटर्जेंट के दाग और गंदा पानी जमा हो जाता है. सफाई के लिए किसी लिक्विड साबुन का इस्तेमाल करें और स्क्रबर से रगड़कर अच्छे से साफ करें.

डिस्पेंसर ट्रे को कैसे साफ करें? 

डिस्पेंसर ट्रे में अक्सर डिटर्जेंट और सॉफ्टनर जम जाते हैं, जिससे बाद में उसमें से बदबू आने लगती है और गंदगी भी बढ़ जाती है. इसलिए इसे महीने में कम से कम एक बार निकालकर ब्रश और गुनगुने पानी से अच्छी तरह साफ कर लें.

मशीन को बहार से कैसे साफ रखें

वॉशिंग मशीन (Washing Machine) को बाहर से साफ-सुथरा और चमकदार रखने के लिए इसे समय-समय पर लिक्विड क्लीनर का यूज करें. ऐसा करने से मशीन हमेशा नई जैसी दिखेगी.

वॉशिंग मशीन की सफाई से जुड़े FAQs

वॉशिंग मशीन को अंदर से साफ करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

मशीन के ड्रम को साफ करने के लिए मार्केट में मिलने वाला डीस्केल क्लीनर सबसे आसान और असरदार तरीका है.

वॉशिंग मशीन का फिल्टर कितने समय बाद साफ करना चाहिए?

फिल्टर को हर 15-20 दिन में साफ करना बेहतर रहता है, ताकि मशीन स्मूदली काम कर सके.

वॉशिंग मशीन से बदबू क्यों आने लगती है और इसे कैसे रोकें?

डिटर्जेंट और सॉफ्टनर डिस्पेंसर ट्रे में जमा होकर बदबू पैदा करते हैं. इसे महीने में एक बार ब्रश और गुनगुने पानी से साफ करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कपड़े धोने पर भी नहीं हो रहे साफ? ऐसे करें वॉशिंग मशीन की अंदरूनी सफाई, सालों तक चलेगी नयी जैसी

यह भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग