Viral Video: कमजोर दिल वाले न देखें यह वीडियो, अपने ट्रेनर को निगल गई व्हेल, खून से लाल हुआ पूल
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें एक ओर्का ने अपनी ही केयर टेकर पर हमला कर दिया. ये वीडियो जमकर इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक-ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है. इस भयानक वीडियो ने हर किसी की रूह कंपा दी. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो क्या वाकई में सच है?
Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जा रहा है. ऊपर से इस AI के जमाने में क्या सच है और क्या झूठ इसे पकड़ पाना सबसे बड़ी चुनौती हो गई है. कोई भी कुछ भी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दे रहा है. वीडियो धीरे-धीरे वायरल भी होता जा रहा है. हाल ही में, एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचाया. इस वीडियो को देख लोगों की रूह तक कांप गई. इस वीडियो में लाइव शो के दौरान एक मरीन ट्रेनर पर एक ओर्का ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें ट्रेनर की मौत हो गई. यह वीडिया सोशल मीडिया इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक, एक्स और टिकटॉक पर जमकर वायरल भी हो गया.
वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पैसिफिक ब्लू मरीन पार्क में एक महिला मरीन ट्रेनर (जेसिका रैडक्लिफ) एक ओर्का व्हेल के ऊपर करतब करते हुए दिखाई दे रही है. ओर्का के पानी से बाहर आने पर लोग खुशी से ताली बजा रहे हैं. लेकिन कुछ ही देर में ये खुशी मातम में बदल गई. अचानक ओर्का झपट्टा मारकर मरीन ट्रेनर को पानी के अंदर खींच लेती है. वहीं, वीडियो शेयर करने वालों का दावा है कि वहां मौजूद अन्य ट्रेनर ने जब महिला ट्रेनर को पानी से निकाला तो कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.
जानिए क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई?
वहीं, इस वीडियो को लेकर कई सारे फैक्ट-चेक्स सामने आए हैं. कई सोर्सों ने इस बात को कंफर्म किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पूरी तरह से AI-जनरेटेड है. इस बात का कोई भी कहीं भी प्रूफ नहीं है कि मरीन ट्रेनर पर किलर व्हेल ने हमला किया था. इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में इस वीडियो को लेकर कहा गया है कि, इस बात की पुष्टि नहीं है और न ही कोई आधिकारिक बयान दिया गया है. फोरेंसिक विश्लेषण से यही पता चलता है कि वीडियो से लेकर आवाज सभी कुछ AI से बनाया हुआ है. यहां तक कि कई तथ्य-जांचकर्ताओं ने भी इस वीडियो को अफवाह बताया है.
कैसे पहचानें नकली वीडियो
- हमेशा सही और विश्वसनीय सोर्स पर ही विश्वास करें.
- फुटेज के साथ कोई हएर-फेर की गई है या नहीं इसे चेक करने के लिए रिवर्स इमेज सर्च का उपयोग करें.
- विश्वसनीय न्यूज चैनल्स ने इस घटना की रिपोर्ट दी है या नहीं.
- ऑडियो-वीडियो की जांच करें.
बच्चों की स्मार्टफोन लत छुड़ाने वाला वीडियो हुआ वायरल, स्कूल की एक्टिविटी ने किया कमाल
