Viral Video: अब इंसान नहीं ड्रोन करेंगे ट्रेनों की सफाई, एक-एक कोना दिखेगा चकाचक, देखें वीडियो

Viral Video: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों और स्टेशन की सफाई के लिए ड्रोन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत असम के कामाख्या स्टेशन से हुई है. ड्रोन के जरिए ट्रेनों के ऊपरी हिस्सों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है, जिससे सफाई अधिक प्रभावी ढंग से की जा रही है. ट्रेनों की सफाई के लिए इस्तेमाल की गई ये ड्रोन टेकनोलॉजी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

By Ankit Anand | June 3, 2025 1:06 PM

Viral Video: भारतीय रेलवे ने टेक्नोलॉजी की राह पर चलते हुए एक नया कदम उठाया है. जब ट्रेन अपने अंतिम स्टेशन पर पहुंचती है और सभी यात्री उतर जाते हैं, तो उसे अगली यात्रा के लिए तैयार करने हेतु उसकी साफ सफाई की जाती है. अक्सर आपने देखा होगा कि सफाईकर्मी पाइप और अन्य उपकरणों की मदद से ट्रेन को मैन्युअल रूप से साफ करते हैं. लेकिन अब पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (North East Frontier Railway) ने सफाई के तरीके को और अधिक आधुनिक बना दिया है.

कामाख्या रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे ने एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत ड्रोन का इस्तेमाल कर ट्रेनों की सफाई की गई है. ट्रेनों और स्टेशनों को साफ बनाए रखने की यह तकनीक न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. भारतीय रेलवे ने इसका ट्रायल अप्रैल महीने में ही शुरू कर दिया था.

ड्रोन से की जा रही ट्रेनों की सफाई 

ट्रेन के डिब्बों की ऊंचाई काफी बड़ी होती है और कई ऐसे कठिन जगह होते है जहां सफाईकर्मी नहीं पहुंच पाते लेकिन ऐसी जगहों पर ड्रोन तकनीक काफी सहायक साबित हो रही है. ड्रोन के जरिए ट्रेनों के ऊपरी हिस्सों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है, जिससे सफाई अधिक प्रभावी ढंग से की जा रही है. हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो असम के कामाख्या स्टेशन का है, जहां ड्रोन की मदद से कई ट्रेन कोचों की सफाई की जा रही है. इसके उपयोग से खतरनाक या ऊंची जगहों पर कर्मचारियों को भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ती, जिससे दुर्घटना की संभावना भी घट जाती है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: शादी का पंडाल बना जंग का मैदान, कूलर की हवा न मिलने पर बराती-घराती के बीच चली कुर्सियां

देखें वायरल वीडियो 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑपरेटर ड्रोन को ऑपरेट कर रहा है. ड्रोन एक नीले रंग की पाइप से जुड़ा हुआ है, जिससे सफेद रंग का डिटर्जेंट जैसा लिक्विड बाहर निकल रहा है. यह ड्रोन कुछ ही मिनटों में ट्रेन को पूरी तरह साफ कर देता है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें