Vi Rs 398 vs Rs 449 Plan: दोनों ही प्लान में मिल रहा अनलिमिटेड डेटा, किसे लेने में ज्यादा फायदा?
Vi Rs 398 vs Rs 449 Recharge Plan: वोडाफोन-आइडिया के पोर्टफोलियो में 398 रुपये और 449 रुपये वाला दो मंथली प्लान शामिल है. दोनों ही प्लान में कंपनी अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग यूजर्स को ऑफर कर रही है. ऐसे में यहां जानिए दोनों प्लान में कौन सा प्लान रिचार्ज करना सही रहेगा.
Vi Rs 398 vs Rs 449 Recharge Plan: देश की तीसरी टेलीकॉम कंपनी Vi अपने यूजर्स के जरूरत के अनुसार कई सारे प्लान्स उन्हें ऑफर करता है. इन प्लान्स में न सिर्फ मंथली से लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स शामिल हैं, बल्कि कम डेटा से लेकर अनलिमिटेड डेटा और तो और OTT बेनिफिट्स वाले प्लान्स भी लिस्टेड हैं. इन्हीं प्लान्स में से दो प्लान है 398 रुपये और 449 रुपये का, जिसमें कंपनी अपने 4G और 5G दोनों ही यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का फायदा दे रही है. इतना ही नहीं, दोनों ही प्लान मंथली प्लान है, लेकिन बेनिफिट्स में बहुत फर्क है. ऐसे में चलिए जानते हैं दोनों प्लान्स में से कौन सा प्लान आपके लिए परफेक्ट रहेगा.
Vi का 398 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 398 Recharge Plan Benefits
सबसे पहले जानते हैं Vi के 398 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में. इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी दे रही है. 28 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS का फायदा कंपनी दे रही है. डेटा कि बात करें, तो 4G और 5G दोनों ही यूजर्स को कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा का फायदा दे रही है. यानी कि आप जितना चाहे उतना डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इस प्लान में कुछ और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स नहीं मिलेगा.
Vi का 449 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 449 Recharge Plan Benefits
वहीं, 449 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में भी 28 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. 28 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 फ्री SMS और 4G-5G दोनों ही यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. हालांकि, इस प्लान में कंपनी यूजर्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दे रही है. इस प्लान में कंपनी यूजर्स को ViMTV Subscription फ्री दे रही है, जिसमें यूजर्स को SonyLIV, ZeeTV और FanCode के अलावा और 16 OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा 28 दिनों तक JioHotstar का भी फ्री सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मिलेगा.
कौन सा प्लान है फायदेमंद?
Vi के दोनों प्लान में बस 51 रुपये और बेनिफिट्स का अंतर है. Vi के 398 रुपये वाले प्लान में जहां 28 दिनों की वैलिडिटी और सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा मिल रहा है, तो वहीं Vi के 449 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा के साथ-साथ OTT का बेनिफिट भी मिल रहा है. ऐसे में अगर आप OTT का फायदा उठाना चाहते हैं, तो 51 रुपये ज्यादा खर्च कर यानी 449 रुपये वाला प्लान रिचार्ज कर आप कई सारे OTT का फायदा उठा सकते हैं. अगर नहीं, तो आप फिर 398 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं. हालांकि, कुल मिलाकर देखा जाये, तो बेनिफिट्स के हिसाब से 449 रुपये वाला प्लान अच्छा ऑप्शन है.
डिस्क्लेमर: Vi के प्लान्स की कीमत हर सर्कल और एरिया के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. साथ ही 5G प्लान्स भी उन एरिया में काम करेंगे, जहां कंपनी का 5G नेटवर्क एक्टिव है. ऐसे में रिचार्ज करने से पहले प्लान्स की जानकारी ऑफिशियल साइट से जरूर ले लें.
यह भी पढ़ें: 365 रुपये और 379 रुपये वाला प्लान, Vi का कौन सा रिचार्ज प्लान रहेगा सही?
यह भी पढ़ें: Vi के 399 रुपये वाले प्लान में मिल रहा भर-भर कर डेटा, साथ में फ्री JioHotstar का मजा
