28 दिन चलने वाले Vi प्लान्स की फुल लिस्ट, कॉलिंग-डेटा के साथ OTT बेनिफिट्स फ्री

Vi 28 Days Validity Recharge Plans: अगर आप वोडाफोन-आइडिया यूजर हैं और 28 दिन वाले प्लान्स रिचार्ज करते हैं, तो आपके लिए हम वीआई के 28 दिनों वाले प्लान्स की लिस्ट लेकर आए हैं. यहां दिए गए प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली डेटा से लेकर JioHotstar और SonyLIV का भी फायदा मिलेगा.

By Shivani Shah | December 18, 2025 6:50 AM

Vi 28 Days Validity Recharge Plans: देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में से एक Vodafone-idea (Vi) के पास करोड़ों यूजर्स हैं. कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को कई सारे प्लान्स भी ऑफर करती है. इन प्लान्स में 28 दिनों से लेकर 180 दिन और पूरे 365 दिन वाले प्लान्स शामिल हैं. ऐसे में अगर आप 28 दिनों वाले प्लान्स की तलाश में हैं, लेकिन आपको आपके जरूरत के अनुसार प्लान नहीं मिल रहा, तो फिक्र नॉट. क्योंकि, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Vi के 28 दिनों वाले प्लान्स की लिस्ट, जिससे आप अपने जरूरत के हिसाब से प्लान सेलेक्ट कर रिचार्ज कर सके.

Vi का 399 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 399 Recharge Plan

  • वैलिडिटी: 28 दिन
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
  • SMS: हर दिन 100 फ्री SMS
  • डेटा: हर दिन 2GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा)
  • अन्य बेनिफिट्स: रात 12 बजे से सुबह 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, हर महीने 2GB बैकअप डेटा और 1 महीने फ्री JioHotstar

Vi का 349 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 349 Recharge Plan

  • वैलिडिटी: 28 दिन
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
  • SMS:हर दिन 100 फ्री SMS
  • डेटा: हर दिन 1.5GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा)
  • अन्य बेनिफिट्स: रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और हर महीने 2GB बैकअप डेटा

Vi का 408 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 408 Recharge Plan

  • वैलिडिटी: 28 दिन
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
  • SMS: हर दिन 100 फ्री SMS
  • डेटा: हर दिन 2GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा)
  • अन्य बेनिफिट्स: रात 12 बजे से सुबह 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, हर महीने 2GB बैकअप डेटा और 28 दिनों के लिए फ्री SonyLIV subscription

Vi का 340 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 340 Recharge Plan

  • वैलिडिटी: 28 दिन
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
  • SMS: हर दिन 100 फ्री SMS
  • डेटा: हर दिन 1GB डेटा +1GB एक्स्ट्रा डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा)

Vi का 469 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 469 Recharge Plan

  • वैलिडिटी: 28 दिन
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
  • SMS: हर दिन 100 फ्री SMS
  • डेटा: हर दिन 2.5GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा)
  • अन्य बेनिफिट्स: रात 12 बजे से सुबह 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, हर महीने 2GB बैकअप डेटा और 3 महीने फ्री JioHotstar

Vi का 398 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 398 Recharge Plan

  • वैलिडिटी: 28 दिन
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
  • SMS: हर दिन 100 फ्री SMS
  • डेटा: 4G और 5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा

Vi का 365 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 365 Recharge Plan

  • वैलिडिटी: 28 दिन
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
  • SMS: हर दिन 100 फ्री SMS
  • डेटा: हर दिन 2GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा)
  • अन्य बेनिफिट्स: रात 12 बजे से सुबह 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, हर महीने 2GB बैकअप डेटा

Vi का 299 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 299 Recharge Plan

  • वैलिडिटी: 28 दिन
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
  • SMS: हर दिन 100 फ्री SMS
  • डेटा: हर दिन 1GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा)
  • अन्य बेनिफिट्स: रात 12 बजे से सुबह 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, हर महीने 2GB बैकअप डेटा और फ्री Vi Movies & TV App एक्सेस

Vi का 449 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 449 Recharge Plan

  • वैलिडिटी: 28 दिन
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
  • SMS: हर दिन 100 फ्री SMS
  • डेटा: 4G और 5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा
  • अन्य बेनिफिट्स: Vi Movies & TV App फ्री एक्सेस (SonyLIV, ZEE5) और फ्री JioHotstar 28 दिनों के लिए

यह भी पढ़ें: Vi Recharge Plans Under Rs 200: सस्ते में मिल रहे ये 3 कमाल के प्लान्स, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा भी

यह भी पढ़ें: मोबाइल खो गया तो टेंशन नहीं, Vi के इन तीन नए प्लान्स में मिल रहा ₹25,000 तक का इंश्योरेंस, जानें डिटेल्स