UPI नियमों में बड़ा बदलाव: अब नहीं भेज सकेंगे Request Money, साइबर ठगी पर लगेगी लगाम

NPCI ने 1 अक्टूबर 2025 से UPI के 'Request Money' फीचर को बंद करने का फैसला लिया है. जानिए इसका असर और साइबर ठगी पर कैसे लगेगी लगाम

By Rajeev Kumar | October 1, 2025 5:06 PM

1 अक्टूबर 2025 से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के एक अहम फीचर को बंद किया जा रहा है. NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने P2P Collect Request यानी ‘Request Money’ फीचर को हटाने का फैसला लिया है. यह कदम साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और ठगों की चालों पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है.

क्यों हटाया जा रहा है ‘Request Money’ फीचर?

NPCI के अनुसार, कई साइबर ठग इस फीचर का गलत इस्तेमाल कर रहे थे. वे भोले-भाले यूजर्स को फर्जी रिक्वेस्ट भेजकर उनसे अप्रूवल ले लेते थे, जिससे उनके बैंक खातों से पैसे निकल जाते थे. अब इस फीचर को बंद करके ऐसे फ्रॉड को रोकने की कोशिश की जा रही है.

क्या होगा बदलाव के बाद?

  • अब कोई भी UPI यूजर किसी अन्य यूजर को ‘Request Money’ नहीं भेज सकेगा
  • सभी बैंक और UPI ऐप्स को अपने सिस्टम को अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं
  • यह बदलाव 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा

UPI से जुड़े अन्य विकल्प अभी भी रहेंगे चालू

हालांकि ‘Request Money’ फीचर बंद हो रहा है, लेकिन QR कोड स्कैन करके पेमेंट करना, UPI ID या मोबाइल नंबर से ट्रांसफर करना जैसी सुविधाएं पहले की तरह जारी रहेंगी.

FAQs

Q1: क्या अब UPI से पैसे मांगना संभव नहीं होगा?

नहीं, ‘Request Money’ फीचर बंद होने के बाद आप किसी से UPI के जरिए पैसे नहीं मांग सकेंगे.

Q2: क्या इससे मेरा पेमेंट करना प्रभावित होगा?

नहीं, आप पहले की तरह QR कोड, UPI ID या मोबाइल नंबर से पेमेंट कर सकते हैं.

Q3: क्या यह बदलाव सभी ऐप्स पर लागू होगा?

हां, यह नियम सभी UPI ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm और बैंकिंग ऐप्स पर लागू होगा.

Google Pay, Phone Pe और Paytm चलाने वाले ध्यान दें! कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर हो रहा बंद, जानिए आप पर कितना पड़ेगा असर