फ्लैगशिप से लेकर बजट तक, 2026 में तहलका मचाने आ रहे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, देखिए पूरी लिस्ट

Upcoming Smartphones in 2026: नये साल 2026 में कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. इसमें जनवरी में Realme 16 Pro, Samsung Galaxy S26 Series से लेकर साल के अंत तक में Google Pixel 11 और iPhone 18 शामिल है. चेक करिए पूरी लिस्ट.

By Shivani Shah | December 31, 2025 2:01 PM

Upcoming Smartphones in 2026: साल 2025 में हर प्राइस सेगमेंट में कई सारे धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए. पावरफुल प्रोसेसर से लेकर बड़ी बैटरी और दमदार 200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन्स ने इस साल इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचा दिया. ऐसे में अब नया साल 2026 शुरू होने वाला है और 2026 भी स्मार्टफोन मार्केट के लिए धमाकेदार होने वाला है. क्योंकि, साल की शुरुआत में Realme 16 Pro से लेकर Samsung Galaxy S26 Series और भी कई मॉडल्स के लॉन्च हो रहे हैं. इसके अलावा, साल भर में iPhone 18 Series से लेकर Google Pixel के नये सीरीज भी अपने लॉन्चिंग के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर थोड़ा इंतजार करना आपके लिए समझदारी भरा साबित होगा. आइए डालते हैं एक नजर साल 2026 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट पर.

जनवरी की शुरुआत 200MP कैमरा वाले Realme 16 Pro के साथ

जनवरी 2026 की शुरुआत चाइनीज टेक कंपनी Realme के नये Realme 16 Pro Series के साथ होने वाली है. कंपनी का ये सीरीज भारत में 6 जनवरी को आने वाला है. रियलमी के ऑफिशियल साइट के अलावा ये सीरीज ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लॉन्च होने वाली है. कंपनी अपने नये अपकमिंग सीरीज में दो मॉडल Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ पेश करने वाली है. दोनों ही मॉडल्स LumaColor Image टेक्नोलॉजी सपोर्ट और 200MP Portrait Master प्राइमरी रियर कैमरे के साथ लॉन्च होने वाले हैं. कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि इस फोन का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 10x तक जूम सपोर्ट करेगा. इसके अलावा, दोनों स्मार्टफोन्स में AI Edit Genie 2.0 का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें AI StyleMe और AI LightMe जैसे एडवांस इमेज एडिटिंग टूल्स शामिल होंगे.

Redmi Note 15 भी जनवरी में होगा लॉन्च

6 जनवरी को Realme के साथ-साथ Xiaomi भी अपना नया मॉडल Redmi Note 15 भारत में लॉन्च करने वाली है. कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ये मॉडल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर लॉन्च होने वाला है. अमेजन पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार, Redmi Note 15 में 6.77-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. वहीं, OIS और 4K सपोर्ट के साथ 108MP का हाई रेजोल्यूशन प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है. इसके अलावा, Redmi Note 15 5G क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 चिपसेट से पावर्ड होगा.

Poco M8 5G जनवरी में मारेगी एंट्री

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi का सब-ब्रांड Poco भी अपना नया मॉडल Poco M8 5G भारत में 8 जनवरी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये मॉडल फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होने वाला है. यह मॉडल इस सेगमेंट में सबसे पतला और लाइट वेट होने वाला है. यह 7.35mm अल्ट्रा स्लिम होगा और इसका वजन 178gm होगा. हालांकि, अभी तक कंपनी ने मॉडल से जुड़ी ज्यादा जानकारी रिविल नहीं की है, लेकिन Redmi Note 15 मॉडल की तरह इसका डिजाइन और हार्डवेयर बेस होने की बात सामने आ रही है.

Oppo Reno 15 Series भी लाइन में

Realme और Xiaomi के बाद Oppo भी अपने नये Oppo Reno 15 Series के साथ लाइन में लगी है. ओप्पो भी अपना नया सीरीज जनवरी में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसके लॉन्च डेट से पर्दा नहीं हटाया है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट पर इस सीरीज से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आ गई है. ऐसे में इस सीरीज में तीन मॉडल्स Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Mini लॉन्च होने वाले हैं. साथ ही ये सीरीज भारत का पहला सीरीज होगा, जो HoloFusion टेक्नोलॉजी डिजाइन के साथ आने वाला है.

जल्द आ सकता है Xiaomi 17 Series

Xiaomi भारत में अपना नया फ्लैगशिप सीरीज Xiaomi 17 Series लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, अभी तक इसके इंडिया लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज में चार मॉडल्स Xiaomi 17, Xiaomi 17 Ultra, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max शामिल हैं.

Samsung Galaxy S26 Series फरवरी में कर सकता है एंट्री

हर साल की तरह साल 2026 में भी फ्लैगशिप सेगमेंट की शुरुआत सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी एस26 सीरीज से हो सकती है. हालांकि, कंपनी ने अब तक लॉन्च डेट को कन्फर्म नहीं किया है. लेकिन लीक रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में कंपनी अपना नया सीरीज लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग की आने वाली लाइनअप में कैमरा में सुधार और AI-बेस्ड एन्हांसमेंट देखने को मिलेंगे और अल्ट्रा मॉडल में एक बार फिर 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है.

Google Pixel 11 Series

साल 2026 के बीच में Google भी अपने नये Pixel 11 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हर बार की तरह, इस सीरीज में भी Pixel 11, Pixel 11 Pro और Pixel 11 Pro XL के लॉन्च होने की उम्मीद है. साथ ही एक पिछले बार की तरह Pixel 11 Fold मॉडल भी आ सकता है. हालांकि, इसे लेकर कंपनी ने अभी तक कोई कन्फर्म जानकारी नहीं दी है.

iPhone 18 Series हो सकता है साल का बड़ा लॉन्च

हर साल की तरह 2026 में भी iPhone 18 Series साल का सबसे बड़ा लॉन्च हो सकता है. Apple हर साल सितंबर के महीने में आईफोन के नये सीरीज को लॉन्च करती है. ऐसे में 2026 के सितंबर में भी एप्पल लवर्स को नया आईफोन सीरीज मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Realme से लेकर Oppo तक, जबरदस्त कैमरा के साथ जनवरी में धमाल मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोन्स