Ulaa Browser के 5 ऐसे फीचर्स जिन्हें यूज करने के बाद नहीं आएगी Chrome की याद, फटाफट देखें लिस्ट
Ulaa Browser: मेड इन इंडिया Ulaa Browser ने हाल के दिनों में तेजी से पॉपुलैरिटी हासिल की है. यह ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर टॉप लिस्ट में भी जगह बना चुका है. इसमें आपको ऐसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसे यूज करने के बाद क्रोम यूजर्स भी इसके दीवाने हो जाएंगे.
Ulaa Browser: बीते कुछ दिनों से Zoho के ऐप्स ने तहलका मचा रखा है. शुरुआत Arattai से हुई, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी. अब देखते ही देखते Zoho का Ulaa Browser भी ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर टॉप लिस्ट में जगह बना चुका है. यह ब्राउजर प्राइवेसी पर ज्यादा फोकस करता है है और एंड्रॉयड, iOS, विंडोज, मैक से लेकर लिनक्स तक लगभग हर प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
Ulaa की तेजी से बढ़ती पॉपुलैरिटी कुछ वैसी ही है जैसी Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू के मैसेजिंग ऐप Arattai की थी. Ulaa के कुछ ऐसे जबरदस्त फीचर्स हैं जिन्हें यूज करने के बाद क्रोम यूजर्स भी इसके दीवाने हो सकते हैं. आइए जानते हैं इस देसी ब्राउजर के कुछ खास फीचर्स.
टैब्स को कर पाएंगे स्मार्टली मैनेज
Ulaa ब्राउजर में आपको कई टैब्स को मैनेज करने की आसान सुविधा मिलती है. इसके Tabs Manager की मदद से आप जरूरी पेज को पिन कर सकते हैं, उन्हें रोक (pause) सकते हैं या फिर बाद में यूज के लिए सेव भी कर सकते हैं. इसमें आपको एक Smart Grouping फीचर भी मिलता है, जो अपने आप खुले हुए टैब्स को अलग-अलग सेट में बांट देता है. इससे सही पेज ढूंढना और भी आसान हो जाता है और आपके डिवाइस की मेमोरी भी कम इस्तेमाल होती है.
इनबिल्ट ऐड ब्लॉकर
Ulaa ब्राउजर की सबसे बड़ी खासियत इसका इनबिल्ट ऐड ब्लॉकर है. ये आपके ऑनलाइन डेटा को ट्रैक होने से रोकता है और साथ ही पॉप-अप्स, धोखाधड़ी वाले ऐड्स, फिंगरप्रिंटिंग और मालवेयर से भी बचाता है. ब्राउजर की सपोर्ट पेज के मुताबिक, इसका मकसद है आपको एक सिक्योर ब्राउजिंग देना, वो भी बिना किसी थर्ड-पार्टी एक्सटेंशन के मदद के बगैर.
स्क्रीनशॉट कैप्चर फीचर
इस ब्रॉउजर का एक और बढ़िया इनबिल्ट टूल है स्क्रीन कैप्चर. इसकी मदद से आप पूरे पेज या फिर किसी हिस्से का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. इसमें आप सीधा ब्राउजर से ही टेक्स्ट, एरो या अलग-अलग शेप्स जैसे एनोटेशन भी जोड़ सकते हैं.
काम के हिसाब से मिलते हैं अलग-अलग मोड
Ulaa ब्राउजर में आपको वर्क, पर्सनल, किड्स और डेवलपर्स जैसे कई मोड्स का ऑप्शन देखने को मिलता है. हर मोड में अपनी अलग प्राइवेसी सेटिंग्स और कंटेंट फिल्टर भी दिए गए हैं. इसका फायदा ये है कि आपको बार-बार सेटिंग बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
मिलती है फुल प्राइवेसी
Ulaa ब्राउजर में यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसे बनाने वाली कंपनी Zoho का कहना है कि यह ब्राउजर न तो आपका डेटा को ट्रैक करता है और न ही उसे किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर करता है. आपकी पर्सनल जानकारी यहां प्राइवेट रहती है और विज्ञापन देने वाले आपको ट्रैक नहीं कर पाते.
Ulaa Browser से जुड़े FAQs
Ulaa Browser किस वजह से तेजी से पॉपुलर हो रहा है?
Ulaa ब्राउजर अपनी प्राइवेसी-फ्रेंडली अप्रोच और इनबिल्ट फीचर्स जैसे ऐड ब्लॉकर, स्मार्ट टैब मैनेजर और अलग-अलग मोड्स की वजह से यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है.
Ulaa Browser किन-किन प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है?
यह ब्राउजर एंड्रॉयड, iOS, विंडोज, मैक और लिनक्स जैसे लगभग सभी बड़े प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.
क्या Ulaa Browser यूजर डेटा ट्रैक करता है?
नहीं, Ulaa ब्राउजर आपका डेटा ट्रैक या शेयर नहीं करता. Zoho का दावा है कि यूजर्स की पर्सनल जानकारी पूरी तरह सेफ रहती है.
यह भी पढ़ें: Gmail से Zoho Mail पर करना चाहते हैं शिफ्ट? तो पहले जान लें Free Plan में कितना मिलेगा Storage
यह भी पढ़ें: Gmail से Zoho Mail पर शिफ्ट हुए अमित शाह; आप भी आराम से कर सकते हैं स्विच, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
