Mappls की वो 5 फीचर्स जो Google Maps को छोड़ देते हैं पीछे, तीसरे वाले का तो लोग सालों से कर रहे थे इंतजार

Mappls को MapmyIndia ने बनाया है. अब ये ऐप Google Maps को टक्कर दे रहा है. इसमें डिजिटल एड्रेस सिस्टम, टोल कैलकुलेटर और लाइव ट्रैफिक सिग्नल टाइमर जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं. आइए इन फीचर्स को डिटेल में जानते हैं.

By Ankit Anand | October 14, 2025 4:44 PM

Mappls: कुछ दिनों पहले Arattai ऐप जब लोगों के बीच आया तब इसने खूब सुर्खियां बटोरी. Arattai ऐप एक मैसजिंग ऐप है जो सीधे तौर पर WhatsApp को टक्कर दे रहा है. देश में देसी ऐप्स को बढ़ते सपोर्ट के बीच अब लोगों की नजर MapmyIndia के Mappls ऐप पर है. ये ऐप अब सीधी तौर पर Google Maps से मुकाबला कर रहा है. Google Maps का यूज जहां लोग अपने फोन और लैपटॉप पर कर रहे हैं, वहीं Mappls भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी बड़ी पकड़ बना ली है. यहां इसका सिस्टम ज्यादातर कार, बाइक और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.

क्या है Mappls? 

Mappls एक स्वदेशी मैप ऐप है. यह ऐप कई मामलों में Google Maps से ज्यादा एडवांस है. Mappls ऐप सिर्फ एक नेविगेशन टूल नहीं है, बल्कि ये ऐसा स्मार्ट सॉल्यूशन है जो भारत की सड़कों, ट्रैफिक और लोगों की जरूरतों को अच्छे से समझता है. इसमें जंक्शन व्यू, लाइव ट्रैफिक सिग्नल टाइमर, सेफ्टी अलर्ट, रियल-टाइम लोकेशन शेयरिंग और 3D व्यू जैसे फीचर्स मिलते हैं. कमाल की बात यह है कि इसमें रीजनल लैंग्वेज सपोर्ट भी दिया गया है जो इसे बाकी ग्लोबल ऐप्स से अलग और खास बनता है.

Mappls के 5 खास फीचर्स

Mappls Pin

Mappls ने एक डिजिटल एड्रेस सिस्टम बनाया है जो सरकार के DIGIPIN सिस्टम के साथ मिलकर काम करता है. इसकी मदद से किसी जगह को ढूंढना और शेयर करना काफी आसान हो जाता है. Mappls Pin एक छह अक्षरों वाला अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, जो किसी खास लोकेशन को दिखता है. यूजर्स चाहें तो अपना खुद का पिन भी बना सकते हैं.

Toll Saving Calculator

Mappls ऐप में पहले से ही टोल कैलकुलेटर की सुविधा दी गई है. इसकी मदद से यूजर यह जान सकते हैं कि रास्ते में कितना टोल लगेगा और उसी के हिसाब से सबसे सस्ता रूट चुन सकते हैं. सिर्फ टोल ही नहीं, ऐप ट्रिप का पूरा खर्च भी बता देता है. यानी सफर के दौरान लगने वाले फ्यूल का खर्चा भी इसमें शामिल होता है.

3D Junction View

Mappls ऐप में एक खास फीचर मिलता है, जिससे यूजर्स फ्लाईओवर या अंडरपास जैसे जटिल चौराहों का फोटो-रीयलिस्टिक 3D व्यूज देख सकते हैं. इसमें लेन सही तरीके से दिखती हैं और एंट्री-एंड-एग्जिट पॉइंट्स भी साफ नजर आते हैं, जिससे आखिरी पल में लेन बदलने या किसी एग्जिट मिस करने का डर कम हो जाता है.

Live traffic-signal timers 

Mappls ने Bengaluru Traffic Police के साथ मिलकर एक नए तरह का फीचर लॉन्च किया है. अब ऐप में शहर के 169 सिग्नल्स पर लाइव ट्रैफिक सिग्नल काउंटडाउन देखने को मिलेगा. ये AI-पावर्ड फीचर शहर के स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल्स के साथ जुड़ा है और असल ट्रैफिक के हिसाब से सिग्नल का टाइम बदलता रहता है. लाइव सिग्नल ट्रैकिंग की मदद से Mappls आपको कम भीड़ वाले रास्ते दिखाता है, ताकि आपकी यात्रा और स्मूथ हो.

Safety Alert

Mappls ऐप में भारत के रास्तों पर आने वाले खतरों के लिए अलर्ट दिए गए हैं, जैसे गड्डे, स्पीड ब्रेकर, तेज मोड़, स्पीड/सर्विलांस कैमरा और भी बहुत कुछ.

FAQ

Mappls ऐप क्या है?

Mappls एक नया नेविगेशन ऐप है जिसे डिजिटल मैपिंग कंपनी MapmyIndia ने बनाया है.

क्या Mappls फ्री है?

मैपल्स (Mappls) बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है. आप इसे mappls.com वेबसाइट पर या फिर ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से बिना कोई पैसा दिए डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या Mappls भारतीय कंपनी है?

हां, Mappls एक भारतीय कंपनी है. इसे MapmyIndia ने बनाया है. इसका मुख्य ऑफिस नई दिल्ली में है और यह 1995 से भारत का नक्शा बना रही है.

यह भी पढ़ें: पहले Arattai, अब Mappls! Google Maps की खटिया खड़ी करने आया देसी ऐप, अश्विनी वैष्णव ने भी किया वीडियो शेयर