फोन रिपेयर देने से पहले जरूर कर लें ये काम, चाह कर भी सर्विस सेंटर वाले चुरा नहीं पाएंगे प्राइवेट डेटा

Mobile Repair: फोन खराब हो जाए तब हम उसे सर्विस सेंटर ठीक होने के लिए दे देते हैं. लेकिन कुछ सर्विस सेंटर वाले फोन से प्राइवेट डेटा चुरा लेते हैं और उसका गलत इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इस परेशानी से बच सकते हैं.

By Ankit Anand | September 2, 2025 11:01 PM

Mobile Repair: पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हुई. आपने भी कहीं देखा या सुना जरूर होगा. पोस्ट में कोलकाता की एक महिला ने बताया कि उन्होंने अपना फोन रिपेयर के लिए दिया था. लेकिन सर्विस सेंटर वालों ने उनके फोन से प्राइवेट डेटा चुरा लिया और फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. हालात इतने खराब हो गए कि महिला को अपना मोबाइल नंबर तक बदलना पड़ा.

बाद में उन्होंने शिकायत की तो पुलिस ने मामला संभाला, लेकिन सच कहें तो ये पहली बार नहीं हुआ है. फोन रिपेयर शॉप या सर्विस सेंटर से डेटा चोरी होना बहुत आम बात है. कई बार तो बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑफिशियल सर्विस सेंटर भी ऐसा करते पकड़े गए हैं. अब सवाल ये है कि ऐसी स्थिति में आम लोग क्या करें? टेंशन मत लीजिए आपको कुछ ऐसे सेटिंग्स आज बताने जा रहे जिससे आप बिलकुल सेफ रहेंगे.

रिपेयर मोड

अगर आपका फोन चालू तो है लेकिन ठीक से काम नहीं कर रहा, मतलब स्क्रीन ऑन है लेकिन बाकी फीचर्स जैसे चार्जिंग, कैमरा वगैरह गड़बड़ कर रहे हैं, तो टेंशन की बात नहीं है. आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन्स में रिपेयर मोड या मेन्टेनेंस मोड का ऑप्शन आपको मिलता है. बस सेटिंग्स में जाकर इसे ऑन कर दीजिए.

जैसे ही आप ये मोड चालू करेंगे, आपके फोन के सारे पर्सनल फीचर्स बंद हो जाएंगे. गैलरी, कॉन्टेक्ट, व्हाट्सऐप, SMS या बाकी प्राइवेट चीजें किसी को भी नहीं दिखेंगी. फोन उतना ही काम करेगा जितना सर्विस सेंटर वाले को रिपेयर करने के लिए जरूरत होगी. इसकी सबसे बढ़िया बात ये है कि इसे सिर्फ आप ही अपने पासवर्ड से ऑन और ऑफ कर सकते हैं. तो अगर आपके फोन में ये फीचर है, तो रिपेयर के टाइम इसका इस्तेमाल जरूर करें.

फैक्ट्री रिसेट 

अगर आपका फोन बंद हो गया है और स्क्रीन ऑन नहीं हो रही, तो टेंशन मत लीजिए. सबसे आसान तरीका है कि फोन को फैक्ट्री रीसेट यानी फॉर्मेट कर दीजिए. इससे ज्यादा से ज्यादा उसी दिन का डेटा डिलीट होगा, बाकी तो बैकअप में सेफ रहेगा. हां, अगर आपने बैकअप ऑन नहीं किया है तो थोड़ा ज्यादा नुकसान हो सकता है, लेकिन कम से कम आपका डेटा दूसरों के हाथों में नहीं जाएगा.

फोन बंद होने पर रीसेट करने के लिए अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन कीजिए. वहां आपका डिवाइस दिख जाएगा, बस उसे फॉर्मेट कर दीजिए. iPhone यूजर्स भी ऐसा ही काम iCloud अकाउंट से कर सकते हैं. फॉर्मेट करने के बाद भले ही डेटा डिलीट हो जाएगा, लेकिन आपका पर्सनल इंफो किसी के हाथ नहीं लगेगा.

यह भी पढ़ें: कहीं कोई और तो नहीं घुसकर बैठा है आपके Google अकाउंट में? बस एक क्लिक में ऐसे लगाएं पता

यह भी पढ़ें: सेकंड हैंड फोन कहकर चोरी का माल तो कोई नहीं चिपका रहा आपको? चुटकियों में ऐसे लगाएं पता