एक WhatsApp अकाउंट अलग-अगल स्मार्टफोन में चलाने का ये है सीक्रेट तरीका, देखें वीडियो

WhatsApp के इस फीचर की लॉन्चिंग के समय मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर जानकारी दी थी कि अब एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को 4 फोन्स में चलाया जा सकता है. यह कंपेनिसन मोड के जरिये संभव होगा. 

By Vikash Kumar Upadhyay | March 9, 2024 7:35 PM
WhatsApp Trick: 4 स्मार्टफोन में 1 व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने का ये है सीक्रेट तरीका
4 स्मार्टफोन में एक व्हाट्सऐप

WhatsApp Trick: व्हाट्सऐप आज दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेंजर्स में से एक है. इसके कुछ ऐसे सीक्रेट फीचर्स हैं, जिससे इसका इस्तेमाल मजेदार हो जाता है. इन्हीं में से एक फीचर के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं.

व्हाट्सऐप के जिस सीक्रेट फीचर के बारे में हम आपको बतानेवाले हैं, उसके जरिये आप एक साथ कई डिवाइसेज में व्हाट्सऐप चला सकते हैं. यह व्हाट्सऐप का मल्टी डिवाइस फीचर है. 

व्हाट्सऐप इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म का यह फीचर हालांकि ज्यादा नया नहीं है, लेकिन इस कमाल के फीचर के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. आइए जानते हैं इसे यूज करने का तरीका-

व्हाट्सऐप के इस फीचर की लॉन्चिंग के समय मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर जानकारी दी थी कि अब एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को 4 फोन्स में चलाया जा सकता है. यह कंपेनिसन मोड के जरिये संभव होगा. 

Also Read : WhatsApp स्टोरेज हुआ फुल! बैकअप के लिए अपनाए ये टिप्स, तरीका है बड़ा आसान

आपको बता दें कि जिस तरह व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जाता है, उसी तरह स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप अकाउंट का ऐक्सेस पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा.

सबसे पहले आपको व्हाट्सऐप को सेकेंडरी फोन में ओपन कर लेना है. इसके बाद व्हाट्सऐप को अपने प्राइमरी फोन में ओपन करें. अगले स्टेप में आपको लिंक्ड डिवाइस के बटन पर क्लिक करना है. 

Also Read : WhatsApp और Instagram पर भ्रामक सूचना फैलने से रोकेगा Meta, कर ली तगड़ी तैयारी

फिर प्राइमरी डिवाइस के जरिये सेकेंडरी फोन के QR कोड को स्कैन करना है. कनेक्शन सक्सेसफुल होने के बाद सभी लिंक्ड डिवाइस पर वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री सिंक हो जाएगी. आपको बता दें कि कंपेनियन मोड व्हाट्सऐप मैसेंजर और व्हाट्सऐप बिजनेस के लेटेस्ट वर्जन में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है. 

Also Read : WhatsApp Channel का मालिक किसी को भी बना सकेंगे आप, आ रहा नया फीचर

Next Article

Exit mobile version