स्टारलिंक की भारत में लॉन्चिंग बेहद करीब, एलन मस्क ने कह दी बड़ी बात

Starlink India Launch Soon: स्टारलिंक का भारत लॉन्च अंतिम चरण में, एलन मस्क ने संकेत दिए. सरकार से मीटिंग तेज, ग्रामीण भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट की उम्मीद बढ़ी

By Rajeev Kumar | December 11, 2025 8:25 PM

Starlink India Launch Soon Elon Musk Signal: भारत में सैटेलाइट इंटरनेट की सबसे चर्चित एंट्री अब पहले से कहीं ज्यादा नजदीक दिख रही है. एलन मस्क के एक छोटे से बयान ने माहौल गर्म कर दिया है, और सरकारी स्तर पर चल रही बैठकों ने साफ कर दिया है कि स्टारलिंक का इंतजार अब लंबा नहीं रहने वाला.

मस्क का संकेत, भारत को सेवा देने की तैयारी पूरी

एलन मस्क ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि वे भारत में स्टारलिंक सेवा देने के लिए उत्साहित हैं. यह एक लाइन भले ही छोटी हो, लेकिन यह ऐसे समय आई है जब कंपनी और सरकार के बीच अंतिम दौर की बातचीत चल रही है. इससे साफ है कि भारत स्टारलिंक की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है.

स्टारलिंक इंडिया जल्द लॉन्च होगा-एलन मस्क का संकेत / एक्स

दिल्ली में हाई-लेवल मीटिंग से बढ़ी लॉन्च की उम्मीदें

नयी दिल्ली में सिंधिया और स्टारलिंक की बिजनेस ऑपरेशंस वाइस प्रेसिडेंट लॉरेनड्रेयर की मुलाकात ने लॉन्च टाइमलाइन को लेकर उम्मीदें और बढ़ा दी हैं. सरकार ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने के लिए सैटेलाइट टेक्नोलॉजी को अहम मान रही है. ड्रेयर ने भी कहा कि स्टारलिंक भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने को तैयार है.

घनी आबादी वाले शहरों में नहीं, गांवों में चमकेगा स्टारलिंक

एक पॉडकास्ट बातचीत में मस्क ने साफ किया कि स्टारलिंक का असली फायदा उन जगहों को मिलेगा जहां इंटरनेट या तो बेहद कमजोर है या बहुत महंगा. उन्होंने बताया कि तकनीकी सीमाओं के कारण यह सेवा बड़े शहरों में सिर्फ 1-2% यूजर्स को ही संभाल सकती है, जबकि छोटे कस्बों और गांवों में यह गेम-चेंजर साबित हो सकती है.

वेबसाइट ग्लिच से कीमतें वायरल, कंपनी ने बताया ‘डमी डेटा’

कुछ दिन पहले स्टारलिंक की वेबसाइट पर भारत की संभावित कीमतें दिखने लगीं- मासिक शुल्क ₹8,600 और हार्डवेयर ₹34,000. सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हुआ, लेकिन कंपनी ने तुरंत स्पष्ट किया कि यह सिर्फ टेस्टिंग के दौरान दिखा ‘डमी डेटा’ था. असली कीमतें अभी तय नहीं हुई हैं.

अंतिम मंजूरी का इंतजार, कंपनी के अंदर बढ़ा उत्साह

स्टारलिंक की उपलब्धता मैप पर भारत अभी भी “पेंडिंग रेगुलेटरी अप्रूवल” दिखाई दे रहा है, लेकिन उद्योग जगत में चर्चा है कि फाइलें तेजी से आगे बढ़ रही हैं. कंपनी का कहना है कि उनकी टीमें अंतिम सरकारी मंजूरी मिलते ही सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

15 दिन में 9 लाख फॉलोअर्स गायब, तो अनुपम खेर ने एलन मस्क से पूछा सवाल, ग्रोक ने दिया यह जवाब

निखिल कामत के पॉडकास्ट में दिखा एलन मस्क का भारत प्रेम, पार्टनर शिवॉन जिलिस हाफ-इंडियन, बेटे का नाम शेखर