Onam Mehndi Design: ओणम पर हाथों की शोभा बढ़ाएंगे AI मेहंदी डिजाइन्स

AI Onam Mehndi Design 2025: इस ओणम अगर आप भी अपने हाथों को मेहंदी से सजाना चाहती हैं, तो फिर ट्राई करें AI से बने ये खास मेहंदी डिजाइन.

By Shivani Shah | September 4, 2025 2:59 PM

AI Onam Mehndi Design 2025: भारत में कई तरह के पर्व-त्योहार मनाए जाते हैं. हर एक राज्य में अलग-अलग तरह की मान्यता और संस्कृति मानी जाती है. ऐसे में 5 सितंबर को दक्षिण भारत में खास त्योहार ओणम मनाया जाने वाला है. ओणम खास भगवान विष्णु के अवतर भगवान वामन को समर्पित है. इस दिन सभी अच्छे से तैयार होकर भगवान वामन की पूजा-अर्चना करते हैं. महिलाएं नई साड़ियां पहनती हैं और साज-शृंगार करती हैं. ऐसे में शृंगार के अलावा महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी भी रचाती हैं. क्योंकि, मेहंदी शगुन का प्रतीक होने के साथ-साथ महिलाओं की सुंदरता को और निखार देता है. ऐसे में आज हम ओणम स्पेशल मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं. ये मेहंदी डिजाइन खास AI से बनवाए गए हैं.

ओणम एआई मेहंदी डिजाइन/एआई

सिंपल मेहंदी डिजाइन | Simple Mehndi Design for Onam 2025

आजकल महिलाएं अपने हाथों को मेहंदी से भरने की जगह सिंपल मेहंदी डिजाइन लगाना ज्यादा पसंद कर रही हैं. क्योंकि, इन्हें लगाने में न तो ज्यादा समय लगता है और न ही हाथ ज्यादा भरे लगते हैं. ऐसे में आप भी इस तरह की सिंपल मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.

सिंपल मेहंदी डिजाइन/एआई

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन | Floral Mehndi Design for Onam 2025

ओणम के मौके पर आप अपने हाथों को फुल वाली मेहंदी डिजाइन से सजा सकती हैं. आसानी से हाथों में लगने वाले ये डिजाइन हाथों की खूबसूरती को और भी निखार देते हैं.

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन/ एआई

सेंटर मेहंदी डिजाइन | Center Mehndi Design for Onam 2025

आपके पास अगर ज्यादा समय नहीं है, तो आप अपनी हथेली पर सिर्फ अच्छी सी मेहंदी डिजाइन लगा सकते हैं. बीच में बस गोला बना कर उसके आस-पास फुल-पत्तियों की डिजाइन से आप अपने हाथ को मेहंदी से सजा सकती हैं.

सेंटर मेहंदी डिजाइन/ एआई

आसान मेहंदी डिजाइन | Easy Mehndi Design

अगर आपको अपने हाथों को ज्यादा मेहंदी से भरना अच्छा नहीं लगता, तो आप आसान मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं. इसमें आपको सिर्फ फुल-पत्तियां, लाइन-डॉटस से अपने हाथों को सजाना है.

आसान मेहंदी डिजाइन/एआई

मंडला मेहंदी डिजाइन | Mandala Mehndi Design

आजकल मंडला मेहंदी भी खूब ट्रेंड पर हैं. ये डिजाइन लगाने में जितने आसान होते हैं, दिखने में उतने ही खूबसूरत होते हैं. ऐसे में इस ओणम आप भी अपने हाथों पर मंडला मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.

मंडला मेहंदी डिजाइन/एआई

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन | Full Hand Mehndi Design

अगर आप अपने हाथों को भरा-भरा रखना चाहती हैं, तो फिर आप इस मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. इससे आपकी हथेली भी भर जाएगी और आपके हाथ थोड़े खाली और सुंदर भी दिखेंगे.

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन/एआई

यह भी देखें: 5 Beautiful Centre Mehndi Design: बेहद सुंदर और आसान है ये मेंहदी डिजाइन

यह भी देखें: Celebrity Inspired South Indian Look: Onam 2025 पर दिखें परम सुंदरी, सेलिब्रिटी लुक से लें इंस्पिरेशन

यह भी देखें: Onam Pookalam Design: घर की रौनक बढ़ाएं, इस तरह बनाएं पुक्कलम रंगोली डिजाइन