Sholay@50: सेंसर बोर्ड ने काट दिया था ये सीन, अब सोशल मीडिया पर VIRAL

Sholay Movie Deleted Scene Viral On Internet: 1975 की फिल्म 'शोले' का एक हटाया गया सीन 49 साल बाद वायरल हो रहा है. जानिए क्यों सेंसर बोर्ड ने इस सीन को हटाया था और कैसे अमजद खान बने गब्बर

By Rajeev Kumar | August 15, 2025 2:58 PM

Sholay Movie Deleted Scene Viral On Internet: बॉलीवुड की सबसे आईकॉनिक फिल्मों में शामिल ‘शोले’ को रिलीज हुए अब 50 साल पूरे हो चुके हैं. 1975 में आयी इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा, बल्कि भारतीय सिनेमा को एक नयी पहचान दी. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमजद खान और जया बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों ने इसमें यादगार भूमिकाएं निभाईं. गब्बर सिंह का खौफ, जय-वीरू की दोस्ती, बसंती की बातूनी अदाएं- हर किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है.’शोले’ अब सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक कल्ट क्लासिक है जो पीढ़ियों को जोड़तीहै. अब 50 साल बाद फिल्म का एक ऐसा सीन वायरल हो रहा है, जिसे उस वक्त सेंसर बोर्ड ने फिल्म से हटा दिया था.

इंस्टाग्राम पर वायरल हुई गब्बर और अहमद की तस्वीर

‘Old is Gold’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने हाल ही में ‘शोले‘ के सेट से एक तस्वीर शेयर की है. इसमें गब्बर सिंह (अमजद खान) और अहमद (सचिन पिलगांवकर) नजर आ रहे हैं. तस्वीर में गब्बर के गुंडे अहमद को पकड़ते हुए दिखते हैं और दावा किया जा रहा है कि इसी सीन में गब्बर अहमद को टॉर्चर करता है. सेंसर बोर्ड ने इस सीन को अत्यधिक हिंसा के कारण हटवा दिया था.

सेंसर बोर्ड ने कई सीन्स में किया था बदलाव

‘शोले’ को सलीम-जावेद ने लिखा था और इसके कई सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई थी. बताया जाता है कि सचिन और अमजद खान वाला यह सीन दोबारा शूट किया गया था ताकि हिंसा को कम किया जा सके.

गब्बर के लिए अमजद नहीं थे पहली पसंद

गब्बर सिंह के किरदार ने अमजद खान को अमर कर दिया, लेकिन डायरेक्टर रमेश सिप्पी की पहली पसंद डैनीडेंजोंगप्पाथे. रमेश ने कई इंटरव्यू में बताया है कि डैनी को अप्रोच किया गया था, लेकिन बात नहीं बनी और फिर अमजद खान को यह रोल मिला.

Sholay @ 50: हेमा मालिनी ने 50 साल बाद शोले का रीमेक बनने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- नए कलाकारों को जय-वीरू का…

Sholay @ 50: ठाकुर के लिए संजीव कुमार नहीं, ये सुपरस्टार थे मेकर्स की पहली पसंद, इस वजह से नहीं बनी बात