Samsung Galaxy S24 Ultra: अमेजन सेल में 200MP कैमरा वाले फोन पर मिलेगी बंपर छूट, तुरंत चेक करें डील

Samsung Galaxy S24 Ultra Price Drops: अगर आप भी Samsung Galaxy S24 Ultra खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास बढ़िया मौका है. क्योंकि, Amazon Great Indian Festival Sale 2025 में इस मॉडल की कीमत आधी हो गई है. जिससे आप इस मॉडल को सस्ते में खरीद सकते हैं.

By Shivani Shah | September 19, 2025 11:28 AM

Samsung Galaxy S24 Ultra Price Drops: ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर साल की सबसे बड़ी सेल Amazon Great Indian Festival Sale 2025 जल्द ही शुरू होने वाली है. इस सेल में ग्राहकों को बजट से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर बढ़िया डील मिलने वाली है. वहीं, इस सेल में Samsung Galaxy S24 Ultra की सेल प्राइस का भी अमेजन ने खुलासा कर दिया है. जिससे इस फोन को ग्राहक लॉन्च प्राइस से करीब 63 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप Samsung Galaxy S24 Ultra 5G खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर आपके लिए ये सेल फायदेमंद होने वाला है. तो फिर चलिए जानते हैं डिटेल्स में.

Samsung Galaxy S24 Ultra की कम हुई कीमत

1,34,999 रुपये में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S24 Ultra 5G के 12GB+256GB, Titanium Gray वेरिएंट पर अमजेन धमाकेदार डिस्काउंट दे रहा है. इस मॉडल पर अमजेन करीब 63 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है. जिससे सेल में आप इस मॉडल को 71,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, अमजेन इस मॉडल पर 9 महीने तक की No-Cost EMI ऑप्शन भी दे रहा है. ऐसे में आप आराम से इस मॉडल को EMI पर भी बिना टेंशन के खरीद सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा अमजेन प्राइस ऑफर

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फीचर्स

गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 6.8-इंच की Quad HD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करता है. हालांकि, कंपनी Android 16 पर बेस्ड One UI 8 और पांच साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट का वादा करती है. कैमरे कि बात करें तो इस मॉडल में OIS सपोर्ट के साथ 200MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफोटो लेंस और 5x जूम सपोर्ट के साथ 50MP पेरिस्कोप लेंस दिया गया है. वहीं, 12MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल को सपोर्ट करता है. इसके अलावा मॉडल में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड और Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. मॉडल IP68 रेटिंग से लैस है, जिससे 30 मिनट तक 1.5 मीटर पानी में डूबने के बाद भी फोन को कुछ नहीं होगा.

कब शुरू हो रही है सेल

अमेजन पर Amazon Great Indian Festival Sale 23 सितंबर से शुरू हो रही है. लेकिन अगर आप Amazon Prime Member हैं, तो फिर आप 24 घंटे पहले यानी की 22 सितंबर से ही सेल में मिलने वाले डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale में OnePlus 13 Series पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, डील्स हुई रिवील

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale में मचने वाली है लूट! iPhone 15 मिलेगा सिर्फ 43,749 रुपये में