profilePicture

Samsung कल ला रहा सुपर स्लिम बजट स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

Samsung अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F36 5G कल यानी 19 जुलाई को भारत में लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन में 50MP कैमरा, AI फीचर्स और 6GB रैम सहित कई आकर्षक फीचर्स देखने को मिलेंगी. आइए जानते हैं इसकी संभावित कीमत और बाकी जानकारियां.

By Ankit Anand | July 18, 2025 5:15 PM
an image

Samsung Galaxy F36: Samsung जल्द ही अपनी Galaxy F Series में एक नया स्मार्टफोन शामिल करने जा रहा है. खबरों के मुताबिक, कंपनी 19 जुलाई को Samsung Galaxy F36 5G को पेश करने वाली है. इस लॉन्च से जुड़ी जानकारी के लिए Flipkart पर एक माइक्रोसाइट भी बनाई गई है. चलिए जानते हैं कि इस फोन में क्या फीचर्स हो सकते हैं और इसकी संभावित कीमत क्या रह सकती है.

Samsung Galaxy F36 5G की संभावित फीचर्स

Flipkart पर अलग से पेज बनाकर फोन की जानकारी दि गई है फोन के बैक पैनल पर वेगन लेदर जैसा फिनिश देखने को मिल सकता है. इंटरनेट पर सामने आए खबरों के अनुसार, यह डिवाइस रेड और ऑरेंज कलर में आ सकता है जबकि Flipkart पर इसका ब्लैक वेरिएंट भी देखा गया है.

बताया जा रहा है कि यह फोन काफी स्लिम डिजाइन के साथ आएगा और इसकी मोटाई सिर्फ 7.7mm होगी. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसे ओवल शेप वाले मॉड्यूल में फिट किया जाएगा. इसके अलावा फोन का डिजाइन फ्लैट होगा, जिसमें साइड और बैक दोनों ही फ्लैट रखे गए हैं.

इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा. इसके साथ ही इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाएगा. डिवाइस में लगभग 6GB रैम उपलब्ध होगी. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके कई AI फीचर्स होंगे. साथ ही, इसे Android 15 आधारित OneUI 7 के साथ पेश किया जा सकता है.

Samsung Galaxy F36 5G की संभावित कीमत

Flipkart पर लाइव माइक्रोसाइट और बैनर से यह साफ हो चुका है कि यह स्मार्टफोन 19 जुलाई को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा. अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत ₹18,000 से ₹19,999 के बीच रखी जा सकती है जिससे यह बजट 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में एक अच्छा ऑप्शन बनता है.

₹10 हजार से भी कम में मिल रहा 108MP कैमरा वाला फोन, मिलेगी 5030mAh बैटरी, चेक करें डिटेल्स

Vivo V40 फोन मिल रहा सस्ते में, जानिए Amazon, Flipkart और Reliance Digital पर कहां है सबसे कम कीमत

संबंधित खबर

Viral Video: बंदे ने बचायी हिरण के बच्चे की जान, पेश की असली मानवता की मिसाल

FASTag रिचार्ज करें चुटकियों में, Paytm, Google Pay और PhonePe पर आसान है प्रॉसेस

Viral Video: भारी-भरकम हाथी ने अपने पैरों से दी महिला को बैक मसाज, थेरेपिस्ट गजराज पर लोग लुटा रहे प्यार

Viral Video: मगरमच्छ को खुराक देने गया शख्स, खुद बनने से बचा निवाला, बाल-बाल बची जान

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version