रिलायंस जियो ने बदला खेल: देखें जनवरी 2026 के धमाकेदार डेटा ऐड-ऑन पैक

Reliance Jio ने जनवरी 2026 में धमाकेदार डेटा ऐड-ऑन पैक लॉन्च किए हैं. ₹11 से ₹359 तक के इन पैक्स में हाई-स्पीड डेटा और Sony LIV, Hotstar, ZEE5 जैसे OTT सब्सक्रिप्शन शामिल हैं.

By Rajeev Kumar | January 8, 2026 7:18 PM

Reliance Jio Data Pack 2026: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नए साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. जनवरी 2026 एडिशन में कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए डेटा ऐड-ऑन पैक की पूरी झड़ी लगा दी है. अब चाहे आपको एक घंटे का स्पीड बूस्ट चाहिए या पूरे महीने का भारी-भरकम डेटा, जियो के पास हर जरूरत के लिए पैक मौजूद है. खास बात यह है कि कई पैक OTT सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं, जिससे मनोरंजन और इंटरनेट दोनों का मजा दोगुना हो जाता है.

छोटे पैक, बड़ा धमाका

जियो ने सबसे सस्ता पैक सिर्फ ₹11 में पेश किया है, जिसमें एक घंटे के लिए 10GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. वहीं ₹19 और ₹29 वाले पैक क्रमशः 1GB और 2GB डेटा के साथ आते हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए ₹49 का पैक खास है, जिसमें एक दिन के लिए 25GB डेटा मिलता है.

OTT के साथ डेटा का तड़का

जियो ने OTT प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए ₹77 का SonyLIV पैक और ₹100 का Festive Offer पैक लॉन्च किया है. इनमें डेटा के साथ SonyLIV और Hotstar जैसी स्ट्रीमिंग सेवाओं का ऐक्सेस मिलता है. वहीं ₹103 का Flexi Pack सबसे अलग है, जिसमें यूजर अपनी पसंद का OTT बंडल चुन सकते हैं- हिंदी, इंटरनेशनल या रीजनल.

लंबे समय के लिए भारी डेटा

जिन्हें लंबे समय तक डेटा चाहिए, उनके लिए ₹195 का Hotstar पैक और ₹219 का 30GB पैक शानदार विकल्प हैं. ₹289 और ₹359 वाले मासिक पैक क्रमशः 40GB और 50GB डेटा के साथ आते हैं, जो लगातार इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए परफेक्ट हैं.

स्पेशल ऑफर और फेस्टिव टच

₹100 वाले पैक में डेटा और OTT के साथ जियोहोम का 2 महीने का फ्री ट्रायल भी दिया जा रहा है. यह ऑफर नये कनेक्शन पर लागू होगा. यानी जियो सिर्फ डेटा ही नहीं, बल्कि घर के मनोरंजन को भी स्मार्ट बनाने की कोशिश कर रहा है.

जियो का पूरा पोर्टफोलियो

कुल मिलाकर जियो के पास अब 115 से ज्यादा पैक और प्लान मौजूद हैं. इनमें से 15 डेटा ऐड-ऑन पैक जनवरी 2026 एडिशन में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. हर पैक में हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद भी 64Kbps पर अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो का धमाकेदार ₹2025 प्लान: 2026 में भी जारी है बंपर ऑफर

यह भी पढ़ें: 200 रुपये से कम में डेली 2GB डेटा, Jio के इस सस्ते प्लान में मिल रहा कॉलिंग और SMS भी फ्री