Realme आज लॉन्च करेगा अपना धांसू फोन, सुपर स्मूद डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी बनाएगी गेमिंग को मजेदार

Realme P4x 5G Launching Today: चाइनीज टेक कंपनी Realme आज गेमर्स के लिए खास नया गेमिंग मॉडल Realme P4x 5G लॉन्च करने वाली है. इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी और MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट दिया गया है.

By Shivani Shah | December 4, 2025 9:05 AM

Realme P4x 5G Launching Today: अगर आप गेमिंग का शौक रखते हैं और अपने लिए एक नया गेमिंग स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट में तो फिर तैयार हो जाइए. क्योंकि, आज चाइनीज टेक कंपनी Realme अपने P4 सीरीज में एक नया बजट मॉडल Realme P4x 5G लॉन्च करने वाली है. इस मॉडल को कंपनी ने खास गेमिंग के लिए डिजाइन किया है. इस मॉडल में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें MediaTek का दमदार प्रोसेसर भी दिया गया है.

कब लॉन्च होगा Realme P4x 5G?

Realme का ये नया दमदार मॉडल कंपनी के ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च होने वाला है. आज दोपहर 12 बजे इस मॉडल की लॉन्चिंग होने वाली है. Flipkart पर लाइव माइक्रोसाइट पेज पर मॉडल के लिए “The Fastest” का टैग दिया गया है. मॉडल Matte Silver, Lake Green और Elegant Pink कलर में लॉन्च होने वाला है. वहीं, इस स्मार्टफोन के अलावा कंपनी एक स्मार्टवॉच Watch 5 भी लॉन्च करने वाली है.

क्या खास होने वाला है Realme P4x 5G में?

Realme P4x 5G में 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला स्मूद डिस्प्ले भी दिया जाएगा, जिससे यूजर्स को स्क्रॉलिंग और गेमिंग के दौरान बेहद फ्लूइड एक्सपीरियंस मिलेगा. गेमिंग की बात करें, तो यह फोन 90fps तक का गेमप्ले सपोर्ट करेगा. यानी स्मूदनेस और रिस्पॉन्स के मामले में यह गेमर्स के लिए एक धांसू ऑप्शन साबित होने वाला है.

इस नये मॉडल में कंपनी ने पावरफुल MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट दिया है. इसे लेकर Realme ने दावा किया है, कि इस फोन ने AnTuTu बेंचमार्क पर 7,80,000 से ज्यादा स्कोर किया है, जो इसकी परफॉर्मेंस का साफ सबूत है. वहीं, फोन 18GB तक डायनामिक RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा.

P4x 5G में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की टाइटन बैटरी दी गई है. वहीं, ओवरहीटिंग से बचाने के लिए फोन में 5,300 sq mm वेपर चेंबर (VC) कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो CPU टेंपरेचर को 20 डिग्री सेल्सियस तक कम रखने का दावा करता है.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

यह भी पढ़ें: Realme का दमदार 7,000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन लॉन्च, 1% बैटरी में भी 40 मिनट तक कर सकेंगे बात

यह भी पढ़ें: Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15: किसका जलवा ज्यादा? फ्लैगशिप बैटल में मिले चौंकाने वाले नतीजे