16 हजार में आया 50MP सेल्फी कैमरा वाला Realme Narzo 90, मिलेगी 7000mAh की बैटरी

Realme Narzo 90 Series आज भारत में लॉन्च हो गया है. इसमें दो मॉडल्स शामिल हैं. दोनों ही मॉडल्स में 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी दी गई है. जानिए इनके फीचर्स और कीमत.

By Shivani Shah | December 16, 2025 3:07 PM

चाइनीज टेक कंपनी Realme ने अपने Narzo सेगमेंट में लेटेस्ट सीरीज Realme Narzo 90 Series भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में दो मॉडल्स Realme Narzo 90 5G और Narzo 90x 5G शामिल है. दोनों ही मॉडल्स मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च हुए हैं. सबसे खास बात तो दोनों ही फोन में 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, तो मॉडल में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Realme ने अपने इस नये सीरीज को कंपनी के ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इस सीरीज की कीमत और फीचर्स.

Realme Narzo 90 Series की कीमत

Realme Narzo 90 Series में शामिल दोनों मॉडल्स Realme Narzo 90 5G और Realme Narzo 90x 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट्स 6GB+128GB और 8GB+128GB ऑप्शन में लॉन्च किया है. ऐसे में Realme Narzo 90 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है. दूसरी ओर, Narzo 90x 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है.

मिल रहा लॉन्च ऑफर

Narzo 90x 5G पर कंपनी 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रही है, जिससे इस मॉडल के बेस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 13,499 रुपये हो गई है. इसके अलावा, Narzo 90 5G पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इस मॉडल के बेस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये हो गई है. दोनों स्मार्टफोन्स की फर्स्ट सेल 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और ये ऑफर बस 12 घंटे तक के लिए ही रहेगा.

Narzo 90x 5g लॉन्च ऑफर
Narzo 90 5g लॉन्च ऑफर

Realme Narzo 90 Series डिजाइन

Realme Narzo 90 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जो iPhone 16 Pro जैसा दिखता है. यह डिवाइस दो कलर्स विक्ट्री गोल्ड और कार्बन ब्लैक में लॉन्च हुआ है. गोल्ड वेरिएंट के पीछे तीन स्ट्राइप्स हैं, जो Narzo 90 5G को खास बनाते हैं. वहीं, Narzo 90x 5G के पीछे वर्टिकली अरेंज्ड कैमरा मॉड्यूल है. साथ में एक छोटी रिंग लाइट और एक फ्लैश भी है. Realme Narzo 90x 5G दो शेड्स नाइट्रो ब्लू और फ्लैश ब्लू में लॉन्च हुआ है.

रियलमी नार्जो x90 सीरीज डिस्प्ले

Realme Narzo 90 5G में 6.57-इंच AMOLED Full HD+ (1,080×2,372 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 1,400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 397 ppi पिक्सेल डेंसिटी है. स्क्रीन 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट, 1.07 बिलियन रंगों और 100 प्रतिशत sRGB को सपोर्ट करती है.

वहीं, Realme Narzo 90x 5G में 6.80-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 83 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है.

रियलमी नार्जो x90 सीरीज परफॉर्मेंस

Realme Narzo 90 5G में ऑक्टा कोर 6nm MediaTek Dimensity 6400 Max चिपसेट दिया गया है, जो Mali G57 MC2 GPU, 8GB तक LPDDR4x RAM और 128GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है. दूसरी ओर, Narzo 90x 5G में ऑक्टा कोर 6nm MediaTek Dimensity 6300 SoC है, जो 2.4GHz की पीक क्लॉक स्पीड देता है और इसमें स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही GPU, RAM और स्टोरेज है.

रियलमी नार्जो x90 सीरीज कैमरा

कैमरों की बात करें तो, Narzo 90 5G के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर है. सेल्फी के लिए, मॉडल में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

वहीं, Narzo 90x 5G में 50MP का Sony IMX852 प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जबकि Narzo 90x 5G में 8MP का फ्रंट कैमरा है. दोनों डिवाइस 30fps पर 1080p रेजोल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. इसके अलावा, दोनों मॉडल्स में AI Edit Genie और AI Editor जैसे फीचर्स फोटोग्राफी के लिए दिए गए हैं.

अन्य फीचर्स

Realme Narzo 90 5G में धूल और पानी से बचाव के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दिया गया है. वहीं, Narzo 90x 5G को धूल और पानी की छींटों से बचाव के लिए IP65 रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें: 256GB रैम और 7000mAh बैटरी वाला Realme का स्मार्टफोन 20 हजार से कम में, देखें सारी खूबियां

यह भी पढ़ें: Realme के नये बजट गेमिंग फोन की सेल शुरू, 7000mAh बैटरी वाले मॉडल पर मिल रहा धाकड़ डिस्काउंट