iPhone का नहीं है बजट? 20 हजार का यह फोन भी देगा वही फील, देखें इसके तगड़े फीचर्स

अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट इस बात की गवाही नहीं दे रहा, तो कोई बात नहीं. क्योंकि, आप बजट में भी iPhone जैसे लुक वाला स्मार्टफोन ले सकते हैं.

By Shivani Shah | September 9, 2025 10:31 PM

आज iPhone लवर्स के लिए बेहद खास दिन है. क्योंकि, आज 9 सितंबर को Apple अपने मोस्ट अवेटेड iPhone 17 Series को लॉन्च करने वाला है. लॉन्च होते ही कई लोग इस नए सीरीज को खरीदना चाहेंगे. हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने बजट के कारण iPhone नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे में अगर आप को भी iPhone रखने का शौक है, लेकिन आप बजट के कारण उसे नहीं खरीद पा रहे हैं, तो कोई बात नहीं. क्योंकि, आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने वाले हैं, जो लुक में iPhone की तरह ही है और उसमें फीचर्स धमाकेदार हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुए Realme 15T की. चाइनीज टेक कंपनी Realme ने अपने इस नए मॉडल को iPhone जैसा लुक दिया है. साथ ही इस मॉडल में 7000mAh बैटरी, Dimensity चिपसेट और भी कई सारे धांसू फीचर्स दिए गए हैं. सबसे खास बात तो यह है कि ये आपके बजट में भी फिट बैठेगा.

Realme 15T की क्या है कीमत? | Realme 15T Price

Realme 15T को आप ई-कॉमर्स साइट Flipkart सए भी खरीद सकते हैं. इस मॉडल को कंपनी ने तीन वेरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 20,999 रुपये, 22,999 रुपये और 24,999 रुपये है. लेकिन अगर आपके पास ICICI और AXIS बैंक का क्रेडिट/डेबिट कार्ड है तो फिर आपको 2000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. जिससे 2000 रुपये सस्ते में फोन खरीद सकेंगे.

Realme 15T 5G: डिजाइन | Realme 15T Design

  • Realme 15T 5G में मैट फिनिश के साथ लाइट और स्लिम बॉडी डिजाइन मिलेगा.
  • इस मॉडल की थिकनेस 7.79mm और वजन 181 ग्राम है.
  • Flowing Silver, Silk Blue और Suit Titanium shades कलर ऑप्शन

Realme 15T 5G: डिस्प्ले | Realme 15T Display

  • 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.6-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले.
  • 10-bit Colour Depth और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट.
  • डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग

Realme 15T 5G: कैमरा | Realme 15T Camera

  • Realme 15T 5G के बैक में 50MP AI+2MP रियर कैमरा
  • सेल्फी के लिए 50MP फ्रंट कैमरा
  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स

Realme 15T 5G: AI फीचर्स | Realme 15T AI Features

  • AI Edit Genie, AI Snap Mode और AI Landscape जैसे एआई फीचर्स
  • Déjà Vu, Retro, Misty, Glowy और Dreamy सहित सॉफ्ट लाइट फिल्टर का एक सेट

Realme 15T 5G: परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर | Realme 15T Processor

  • MediaTek Dimensity 6400 MAX 5G प्रोसेसर
  • Android 15 OS पर बेस्ड Realme UI 6.0
  • 3.5X VC Cooling Area⁴, 6050sq mm का एयरफ्लो वेपर चेंबर

Realme 15T 5G: बैटरी | Realme 15T Battery

  • Realme 15T 5G में 7000mAh की Titan बैटरी
  • 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट
  • 31 मिनट में 50% चार्ज,
  • 5 मिनट चार्जिंग में 1 घंटे का बैटरी बैकअप का दावा

iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple के ये मॉडल्स हुए आउटडेटेड, देखें लिस्ट में कहीं अपका फोन तो नहीं

Android vs iPhone: एंड्रॉयड छोड़कर लोग क्यों टूट पड़ रहे आईफोन पर? जानिए वो 6 बड़े कारण

iPhone 17 Series की आज होगी बड़ी लॉन्चिंग, जानिए डिजाइन से लेकर कैमरा में क्या हो रहा बदलाव