हो गया कंफर्म, इस दिन लॉन्च होगा Realme का Game of Thrones Edition, डिजाइन देख हो जाएंगे फैन
Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition Launch Date Confirmed: Realme ने अपने नए Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition के लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. कंपनी 8 अक्टूबर को अपने इस नए एडीशन को UK के नॉर्थ आयरलैंड में लॉन्च करने वाली है. लॉन्च इवेंट कंपनी Game of Thrones के स्टूडियो में आयोजित करने वाली है, जहां सीरीज की शूटिंग हुई थी. यहां जानिए इस फोन के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक की जानकारी.
Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition Launch Date Confirmed: अगर आप भी Game of Thrones लवर हैं, तो बहुत जल्द ही वेस्टरोस की दुनिया आपके हाथों में दिखने वाली है. क्योंकि, चाइनीज टेक कंपनी Realme जल्द ही अपना नया Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition भारत में लॉन्च करने वाली है. फेमस HBO सीरीज Game of Thrones से इंस्पायर Realme 15 Pro 5G कंपनी का लिमिटेड एडीशन होने वाला है. जिसमें यूजर्स को सीरीज से जुड़े छोटे-छोटे डिटेल्स देखने को मिलने वाली है. तो फिर चलिए जानते हैं कब लॉन्च होने वाला है Realme का ये स्पेशल एडीशन और क्या होगा इसमें खास.
कब होगा लॉन्च Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition
Realme ने अपने नए Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition की लॉन्च डेट के बारे में खुलासा कर दिया है. कंपनी अपने नए मॉडल को 8 अक्टूबर 2025 को लॉन्च करने वाली है. बात दें कि, इस मॉडल की लॉन्चिंग यूके के नॉर्थ आयरलैंड Game of Thrones स्टूडियो में होने वाली है, जहां सीरीज की शूटिंग हुई थी. ऐसे में भारत में यह स्मार्टफोन 8 अक्टूबर 2 बजे दोपहर को होने वाला है. कंपनी के ऑफिशियल की साइट के अलावा ये मॉडल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च होने वाली है. इसके लिए साइट पर एक माइक्रोसाइट पेज भी लाइव कर दी गई है.
कैसा होगा मॉडल का डिजाइन?
Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition का डिजाइन कंपनी ने दमदार दिया है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. Realme के नए एडीशन का डिजाइन खास “On Your Real Power” थीम पर बेस्ड है. ब्लैक और गोल्ड कलर स्कीम में मॉडल का लुक काफी अट्रैक्टिव है. मॉडल के बैक पैनल पर एक नैनो-एंग्रेव्ड ड्रैगन डिजाइन दिया गया है. साथ ही इसमें हीट-सेंसिटिव टेक्नोलॉजी दी गई है. जिससे फोन गर्म होते ही काले से लाल रंग में बदल जाएगा. कंपनी ने इस फीचर को “ड्रैगनफायर” नाम दिया है, जो सीरीज के फेमस कैरेक्टर डेनेरीस टार्गेरियन (Daenerys Targaryen) से इंस्पायर्ड है.
Dragon Egg Wooden Box डिजाइन में आएगा फोन
वहीं, यूजर एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए कंपनी ने मॉडल के सॉफ्टवेयर और पैकेजिंग में भी बदलाव किया है. यूजर्स को इस मॉडल में हाउस स्टार्क और हाउस टार्गैरियन से इंस्पायर्ड कस्टम UI थीम मिलेंगे. साथ ही ये लिमिटेड एडीशन एक गिफ्ट बॉक्स में आएगा. यानी कि सिर्फ मॉडल ही नहीं बल्कि मॉडल के बॉक्स का डिजाइन भी सीरीज से जुड़ा होने वाला है. मॉडल का बॉक्स Dragon Egg Wooden Box से इंस्पायर्ड होगा. जिसमें वेस्टरोस का एक छोटा मॉडल, Iron Throne की तरह डिजाइन किया गया एक फोन स्टैंड और हाउस के कलेक्टिव कार्ड्स शामिल होंगे.
Realme 15 Pro Game of Thrones Edition स्पेसिफिकेशन
नए एडीशन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही होंगे. जिसमें-
डिस्प्ले: 144Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1280×2800 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ Game of Thrones Edition में भी 6.8 इंच AMOLED फ्लेक्सिबल 4D Curve Plus डिस्प्ले होगी.
कैमरा: Realme 15 Pro के बैक पैनल में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX896 प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी कैमरा मिलेगा. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP OV50D का फ्रंट कैमरा मिलेगा. साथ ही फ्रंट और रियर दोनों कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे.
प्रोसेसर: बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इस नए एडीशन में Snapdragon 7 Gen 4 का चिपसेट होगा. यह 12GB LPDDR4X RAM के साथ आएगा, जिसे वर्चुअल RAM की मदद से 26GB तक अपग्रेड किया जा सकता है. वहीं, मॉडल में Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 OS होगा.
बैटरी: 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी.
Realme, OnePlus और Vivo से लेकर अक्टूबर में लॉन्च होंगे कई धाकड़ स्मार्टफोन्स, चेक करिए लिस्ट
