एप्पल के लोगो में आधा कटा सेब ही क्यों होता है? सालों से iPhone चलाने वाले भी नहीं जानते इसके पीछे की वजह

Apple Logo: आपके मन में कभी न कभी ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर एप्पल का लोगो आधा कटा हुआ सेब ही क्यों है? पूरा सेब भी तो हो सकता था. असल में इस लोगो के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. आइए आज आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं.

By Ankit Anand | August 18, 2025 2:27 PM

Apple Logo: आज के समय में iPhone का क्रेज लोगों के बीच कितना है यह बात किसी से छिपा नहीं है. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को पता है की iPhone किस कंपनी द्वारा बनाई गयी है. नाम अगर याद न भी आए तो ब्रांड का लोगो देख कर तो लोग पता लगा ही लेते हैं कि आखिर ये किस कंपनी का है. एप्पल का लोगो हमेशा से एक सेब ही रहा है जिसे हर लोग जानते हैं. लेकिन क्या कभी आपने जानने की कोशिश की है कि आखिर इसमें पूरा सेब क्यों नहीं है, काटा हुआ सेब ही क्यों दिखाया गया है? 

बहुत लोगों को लगता है कि इसका कनेक्शन आइजक न्यूटन और उनके सेब वाली कहानी से हो सकता है. कहा जाता है कि जब न्यूटन के सामने पेड़ से सेब गिरा तो उन्होंने गुरुत्वाकर्षण का राज खोज निकाला. बहुत कम लोगों को पता होगा कि 1976 में जब एप्पल कंपनी की शुरुआत हुई थी, तब उसका पहला लोगो न्यूटन के सेब के पेड़ के नीचे बैठने वाला ही था. इस लोगो को एप्पल के फाउंडर में से एक रोनाल्ड वेन ने तैयार किया था. बाद में इसे बदलकर आधा कटा हुआ सेब यानी आज वाला मशहूर लोगो बना दिया गया. क्या थी इसके पीछे की कहानी आइए जानते हैं.

किसने बनाया था आधा कटा हुआ सेब वाला लोगो?

असल में, एप्पल के फाउंडर्स स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनियाक ने सोचा कि अपनी कंपनी को एक मॉडर्न और दमदार पहचान देने के लिए नया लोगो बनाना जरूरी है. इसके लिए जॉब्स ने ग्राफिक डिजाइनर रॉब जैनोफ को चुना. सिर्फ दो हफ्तों के अंदर लोगो तैयार हो गया और 1977 में जब एप्पल ने अपना पहला पर्सनल कंप्यूटर Apple II लॉन्च किया, तो उसी पर ये नया लोगो (Apple Logo) पहली बार लोगों को नजर आया.

खाया हुआ सेब ही आखिर क्यों बनाया गया?

कोड्सजेस्चर नाम की एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में लोगो डिजाइनर रॉब जेनिफ ने बताया कि उन्होंने एप्पल का लोगो (Apple Logo) थोड़ा कटा हुआ इसलिए बनाया ताकि लोग कन्फ्यूज न हों. उनका कहना था कि वो ऐसा लोगो बनाना चाहते थे जिसे देखकर तुरंत पता चले कि ये सेब है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा था कि अगर सेब को पूरा बना देते तो लोग इसे चेरी या टमाटर समझ सकते थे. इसलिए उन्होंने इसमें एक “बाइट” दिखाया, ताकि लगे जैसे किसी ने सेब से काटकर खाया हो. यही उनकी सोच थी कि लोग इसे देखकर आसानी से पहचान लें और थोड़ा कनेक्शन भी महसूस करें.

समय के साथ अपडेट होता रहा एप्पल लोगो 

एप्पल का लोगो (Apple Logo) समय-समय पर बदलता रहा है, बदलने से मतलब है उसमें मॉडिफाई होता रहा. अभी जो लोगो हम देखते हैं, वो ग्रे रंग का है जिसमें एक कटा हुआ सेब बना होता है. लेकिन इससे पहले ये लोगो कभी ब्लैक, कभी वाइट और कभी ब्लू कलर में भी इस्तेमाल किया गया था.

यह भी पढ़ें: 2007 से अब तक कितने iPhones बेच चुका है Apple? Tim Cook ने खुद बताया आंकड़ा, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

यह भी पढ़ें: iPhone 1 से iPhone 17 तक: 17 साल में कितना बदला Apple का स्मार्टफोन?