क्या आप ढूंढ पाएं Quordle #1336 के चारों शब्द? यहां जानिए पूरा सॉल्यूशन

अगर आपकी भी आज की Quordle स्ट्रीक खतरे में है, तो कोई बात नहीं. क्योंकि, हम लाएं आज के Quordle #1336 का पूरा सॉल्यूशन.

By Shivani Shah | September 21, 2025 8:10 AM

Quordle गेम Wordle से थोड़ा टफ होता है. Quordle खिलाड़ियों को 4 शब्द ढूंढने पड़ते हैं, जिसमें अच्छे से अच्छे दिमाग वालों की भी अच्छी-खासी कसरत हो जाती है. वहीं, आज का Quordle #1336 गेम भी कठिन निकला. ऐसे में अगर आप भी आज के शब्दों को नहीं ढूंढ पाएं हैं तो कोई बात नहीं. यहां जानिए आज का पूरा सॉल्यूशन.

Quordle 1336: आज के हिंट्स

Starting Letters (शुरुआती अक्षर): G, S, A, S
Ending Letters (अंतिम अक्षर): E, R, E, D

  • आज के सभी उत्तरों में A, E, I, O स्वर का इस्तेमाल कुल 9 बार किया गया है.
  • एक शब्द में अक्षर दोहराए गए हैं.
  • आज के एक शब्द में Q, Z, X, या J जैसे एक असामान्य अक्षर शामिल नहीं है.

Quordle 1336: आज के शब्दों का अर्थ

शब्द 1- किसी की कृपा/अनुग्रह.
शब्द 2–सीढ़ियों की एक पंक्ति या एक कदम.
शब्द 3- मिट्टी से बनी सुखी ईंट.
शब्द 4– कच्ची या ठंडी सामग्री, विशेष रूप से सब्जियों के मिश्रण से बना भोजन.

Quordle 1336: आज के उत्तर

  • GRACE
  • STAIR
  • ADOBE
  • SALAD

Quordle खेलने के प्रो टिप्स

Quordle की शुरुआत हमेशा ऐसे पांच अक्षरों से करें जिसमें ज्यादा से ज्यादा वॉवेल्स और कॉन्सोनैंट्स हों. जैसे ARISE, STONE, AUDIO इत्यादि.

ग्रिड के कलर्स जैसे ग्रे, येलो और ग्रीन संकेतों पर ध्यान दें. येलो का मतलब का होता है कि वह सही है, लेकिन गलत जगह पर है. ग्रे कलर का मतलब है, वह अक्षर किसी जवाब में नहीं है (या पहले से ही इस्तेमाल हो चुका हो). ग्रीन कलर का मतलब ह, वो अक्षर सही जगह पर है.

अगर एक Guess में कोई अक्षर गलत निकल रहा है, तो उसके दोबारा इस्तेमाल से बचें.

कभी-कभी किसी शब्द में एक अक्षर दो बार हो सकते हैं. ऐसे में अगर आपको हिंट मिले की किसी शब्द में अक्षर दो बार नहीं है तो डुप्लिकेट कम ट्राई करें.

Q, Z, X, J जैसे रेयर अक्षरों को शुरू में कभी ट्राई न करें. हमेशा पहले आसान और कॉमन लेटर्स से शुरू करें.

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें