Quordle #1324 ने करा दिया दिमागी कसरत? तो यहां देखें हिन्ट्स और आंसर
आज 9 सितंबर के Quordle #1324 ने फिर से खिलाड़ियों के ब्रेन की कसरत करा दी. ऐसे में अगर आप भी इस दिमागी कसरत से थक हैं और अब तक जवाब नहीं ढूंढ पाएं हैं तो फिर यहां देखें हिंटस से लेकर सही जवाब. साथ ही इसे खेलने की रणनीति.
Quordle चार शब्दों का गेम हैं. खिलाड़ी को चार शब्द खोजने पड़ते हैं. ऐसे में इस दिमागी गेम में जो जीतता है वो सिकंदर कहलाता है और जो हार जाता है वो लूजर. अगर आप भी आज के Quordle #1324 को सॉल्व करने में अटक गए हैं, तो फिर कोई बात नहीं. क्योंकि, आज हम लेकर आए हैं हिंटस से लेकर पूरा सॉल्यूशन.
Quordle 1324: आज के हिंट्स
Starting Letters (शुरुआती अक्षर): A, K, R, U
Ending Letters (अंतिम अक्षर): K, D, R, A
- आज के सभी उत्तरों में 3 अलग-अलग स्वर (A, E, I, O, U) शामिल हैं.
- तीन शब्दों में अक्षर दोहराए गए हैं.
- आज के किसी भी शब्द में Q, Z, X, या J शामिल नहीं है.
Quordle 1324: आज के शब्दों का अर्थ
शब्द 1- अचानक कोई घटना हो जाने पर हैरान या चौंक जाना.
शब्द 2 – घुटने टेकना.
शब्द 3- किसी घटना या विचार का दोबारा या बार-बार होना.
शब्द 4 – एक उपसर्ग जो किसी बड़ी या बड़े आकार की चीज का संकेत देता है.
Quordle 1324: आज के उत्तर
- ABACK
- KNEED
- RECUR
- ULTRA
Quordle खेलने के प्रो टिप्स
Quordle की शुरुआत Strong और Smart वर्ड से करें: पहले ऐसे 2–3 शब्द डालें जिनमें ज्यादा से ज्यादा स्वर (A, E, I, O, U) और कॉमन कॉन्सोनेंट्स (R, S, T, N, L) हों. जैसे CRANE, AUDIO, SLUMP जैसे वर्ड मददगार साबित होंगे.
चारों ग्रिड्स पर ध्यान दें: Wordle की तरह सिर्फ एक शब्द पर मत फोकस करें. हर अनुमान चारों पजल्स को आगे बढ़ाता है, इसलिए बैलेंस्ड शब्द चुनें.
लेटर्स को जल्दी एलिमिनेट करें: कोशिश करें कि शुरुआत में ही ज्यादा से ज्यादा नए अक्षर आजमाएं. इससे आपको क्लियर हो जाएगा कि कौन से लेटर्स वर्ड्स में नहीं हैं.
रिपीट लेटर्स चेक करें: कई बार शब्दों में डबल लेटर्स (जैसे LETTER, SHEEP) आते हैं. अगर पजल अटक रहा है, तो रिपीटेड लेटर्स की संभावना भी देखें.
कठिन लेटर्स को अंत में रखें: Q, Z, X, J जैसे रेयर अक्षरों को शुरू में मत ट्राई करें. पहले आसान और कॉमन लेटर्स कन्फर्म करें.
पैटर्न को पहचानें: अगर आपने शुरुआत में वॉयल्स पकड़ लिए तो पैटर्न (जैसे _RA_E) देखकर जल्दी सही शब्द मिल सकता है.
लॉजिकल अप्रोच रखें, Guesswork नहीं: रैंडम शब्द डालने से बेहतर है हर बार स्ट्रैटेजिक वर्ड डालें, जिससे चारों ग्रिड्स में प्रोग्रेस हो.
यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने
