Poco M8 5G के लॉन्च डेट से उठा पर्दा, स्लिम डिजाइन के साथ नये साल की शुरुआत में देगा दस्तक
Poco M8 5G India Launch Date Confirm: चाइनीज टेक कंपनी पोको ने अपने अपकमिंग मॉडल के लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. जानिए कब होगा भारत में यह मॉडल लॉन्च और क्या खास मिलेगा इसमें.
Poco M8 5G India Launch Date Confirm: साल 2025 की तरह आने वाले नये साल की शुरुआत भी स्मार्टफोन लवर्स के लिए धमाकेदार होने वाली है. जनवरी 2026 में कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. इसी कड़ी में चाइनीज टेक कंपनी और Xiaomi की सब ब्रांड Poco भी अपना लेटेस्ट मॉडल Poco M8 5G भारत में लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने अपने अपकमिंग मॉडल Poco M8 5G की लॉन्च डेट रिविल कर दी है. यह मॉडल जनवरी के शुरुआती हफ्ते में लॉन्च होने वाला है. इसके साथ ही मॉडल के डिजाइन से भी कंपनी ने पर्दा उठा दिया है. आइए जानते हैं कब लॉन्च होने वाला है ये नया मॉडल.
कब लॉन्च होगा Poco M8 5G भारत में?
Poco M8 5G को कंपनी भारत में 8 जनवरी दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाली है. Poco के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा यह मॉडल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च होने वाला है. इस अपकमिंग मॉडल को लेकर कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर एक टीजर भी जारी कर दिया है. Flipkart के माइक्रोसाइट पर फोन का ड्यूल-टोन रियर पैनल, मैट फिनिश और वीगन लेदर डिजाइन देखने को मिला है. पोको का ये अपकमिंग मॉडल 7.35mm स्लिम और 178gm लाइट वेट होगा.
कैसा है नये Poco M8 5G का डिजाइन?
Poco M8 5G के डिजाइन कि बात करें, तो फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार, अपकमिंग मॉडल में ब्लैक कलर का डुअल-टोन बैक पैनल दिया गया है, जिसके दोनों तरफ वर्टिकल स्ट्राइप पैटर्न हैं. साथ ही बैक पैनल में मैट फिनिश और वीगन लेदर डिजाइन मिलेगा. वहीं, मॉडल का ज्यादातर डिजाइन 6 जनवरी को लॉन्च होने वाले Redmi Note 15 5G से थोड़ा मिलता-जुलता है. इस मॉडल के बैक पैनल में स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें दो कैमरा सेंसर और LED फ्लैश शामिल होंगे. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि फोन में 50MP का AI सपोर्ट वाला मेन कैमरा होगा.
यह भी पढ़ें: Realme से लेकर Oppo तक, जबरदस्त कैमरा के साथ जनवरी में धमाल मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोन्स
