PM Modi Ear Gadget: ओमान दौरे पर पीएम मोदी के कान में दिखा खास गैजेट, जानें किस काम आता है ये डिवाइस
PM Modi Ear Gadget: प्रधानमंत्री मोदी के ओमान दौरे के दौरान उनके कान में दिखा चमकता डिवाइस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे. लेकिन यह फैशन या कोई गहना नहीं, बल्कि रियल टाइम ट्रांसलेशन ईयरपीस है. आइए जानते हैं इसके फायदे और यह कैसे काम करता है.
PM Modi Ear Gadget: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते की शुरुआत में दो दिन के दौरे पर ओमान पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में पारंपरिक नृत्य पेश किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा उनके कान में दिख रही एक छोटी-सी चमकदार चीज को लेकर हुई. इस चीज को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कयास लगाने लगे. लोग पूछने लगे कि क्या पीएम मोदी ने कोई नया फैशन स्टाइल अपनाया है या फिर नया एक्सेसरी पहना है. लेकिन आपको बता दें यह इयररिंग जैसा दिखने वाला असल में रियल टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस है. आइए डिटेल में जानते हैं इसके बारे में.
रियल टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस क्या होता है?
रियल-टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस ऐसा गैजेट होता है जो अलग-अलग भाषाओं का तुरंत अनुवाद करता है. यानी सामने वाला जो भी बोलता है, यह डिवाइस उसी समय उसकी बात को दूसरी भाषा में बदलकर सुना देता है. इसकी मदद से ऐसे लोग भी आसानी से आपस में बातचीत कर पाते हैं, जो एक-दूसरे की भाषा बिल्कुल नहीं जानते.
ऐसे डिवाइस का इस्तेमाल आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक मुलाकातों में किया जाता है, ताकि अलग-अलग भाषा बोलने वाले नेता और अधिकारी आसानी से बातचीत कर सकें. ओमान की आधिकारिक भाषा अरबी है, इसलिए यह ट्रांसलेशन उपकरण विदेशी मेहमानों को बातचीत सही तरीके से समझने में मदद करता है.
रियल टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस के फीचर्स
रियल टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस की सबसे बड़ी बात ये है कि ये तुरंत किसी भी भाषा का अनुवाद दूसरी भाषा में कर देता है. इससे जो लोग एक जैसी भाषा नहीं बोलते, वो भी आसानी से आपस में बातचीत कर सकते हैं. खास बात ये है कि जब कोई देश का बड़ा अफसर इसका इस्तेमाल करता है, तो वो दूसरे देश के प्रतिनिधियों की बातें तुरंत और सही तरह से समझ पाता है.
ये डिवाइस AI फीचर्स से भी लैस होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करने के लिए हमेशा इंटरनेट की जरूरत भी नहीं पड़ती. साथ ही इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन होता है, जो आसपास के अनचाहे आवाज को खत्म करके साफ आवाज सुनने में मदद करता है.
रियल टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस कैसे काम करते हैं?
रियल-टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस AI और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके काम करते हैं. ये पहले आपकी बोली को टेक्स्ट में बदलते हैं (स्पीच रिकग्निशन), फिर उस टेक्स्ट का अनुवाद किसी दूसरी भाषा में करते हैं (न्यूरल मशीन ट्रांसलेशन), और आखिर में अनुवादित टेक्स्ट को फिर से आवाज में बदल देते हैं (टेक्स्ट-टू-स्पीच). इस तरह ये लगभग तुरंत ही बातचीत को दूसरी भाषा में बदल देते हैं, जिससे लोग अलग-अलग भाषाओं में भी आसानी से बातचीत कर पाते हैं.
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने दिखाया Grok AI का एक और कमाल, फोटो सेकेंडों में बन जाएगी वीडियो
