Oppo के दो तगड़े फोन हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत 10 हजार से कम, देखें फुल फीचर्स और प्राइस

Oppo ने अपनी A-सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Oppo A6 GT और Oppo A6i चीन में उतार दिए हैं. Oppo A6 GT में आपको Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, बड़ा सा 6.8-इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है. वहीं Oppo A6i में लगा है Dimensity 6300 चिपसेट, साथ में 6.67-इंच का 120Hz LCD डिस्प्ले.

By Ankit Anand | September 10, 2025 11:35 PM

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने चीन में बुधवार को अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo A6 GT और Oppo A6i लॉन्च कर दिए हैं. ये दोनों फोन हाल ही में आए Oppo A6 Pro के साथ कंपनी की नई A-सीरीज में शामिल हो गए हैं. Oppo A6 GT में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 6.8 इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले और दमदार 7000mAh की बैटरी मिलती है. वहीं Oppo A6i में 6.67 इंच की 120Hz LCD डिस्प्ले, Dimensity 6300 चिप और 6000mAh बैटरी दी गई है. दोनों ही फोन्स में 240Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मौजूद है. आइए इन दोनों फोन्स के अन्य फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं.

Oppo A6 GT और Oppo A6i की कीमत

Oppo A6 GT की कीमत CNY 1,699 यानी करीब 21 हजार रुपये से शुरू होती है. इस दाम में आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल देखने को मिलेगा. इसके अलावा फोन 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट में भी आता है, जिनकी कीमत CNY 1,799 (लगभग 22,300 रुपये) और CNY 2,099 (करीब 26 हजार रुपये) तय की गई है. कंपनी ने इसे तीन रंगों में मार्किट में पेश किया है. पहला रॉक मिस्ट ब्लू, दूसरा स्ट्रीमर व्हाइट और तीसरा कलरफुल पिंक.

वहीं बात करें Oppo A6i की शुरुआती कीमत की तो इसे CNY 799 यानी करीब 9,900 रुपये में लॉन्च किया गया है. इस दाम में आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है. इसके अलावा फोन के 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वर्जन भी आते हैं, जिनकी कीमत क्रमश CNY 999 (लगभग 12,400 रुपये) और CNY 1,099 (लगभग 13,600 रुपये) है. ये स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट, दोनों कलर ऑप्शन में खरीदे जा सकते हैं.

Oppo A6 GT के फीचर्स

इसमें आपको 6.8 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. यह डुअल सिम (नैनो + नैनो) फोन है, जो ColorOS 15 पर चलता है और इसमें Android 15 बेस्ड सॉफ्टवेयर मिलता है.परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. 

कैमरे के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 50MP का OIS सपोर्ट वाला वाइड एंगल लेंस और 2MP मोनोक्रोम सेंसर. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Oppo A6i के फीचर्स

इसमें 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग और 1,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट है. Oppo A6i भी डुअल सिम फोन है और यह भी ColorOS 15 पर चलता है. 

इस फोन को पावर देता है MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, जिसे 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ लाया गया है. 

कैमरे के लिए इसमें भी डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर. फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. इसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें: iPhone Air: भारत में कितने का मिलेगा ऐपल का सबसे पतला आईफोन? जानें कब से शुरू होगी इसकी बिक्री

यह भी पढ़ें: iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: पतले स्मार्टफोन की रेस में किसने मारी बाजी? देखें फुल कंपैरिजन