profilePicture

OpenAI में निकली जबरदस्त नौकरियां! इंफ्रा और कंप्यूटिंग सिस्टम्स में माहिर लोगों की जरूरत

OpenAI Hiring: ओपन एआई 2025 में इंफ्रास्ट्रक्चर और कंपाइलर डिजाइन एक्सपर्ट्स के लिए जॉब्स लेकर आया है. सीईओ सैम ऑल्टमैन ने खुद की पुष्टि. जानिए कैसे पाएं नौकरी.

By Rajeev Kumar | April 19, 2025 10:13 PM
an image

OpenAI Hiring: CEO Sam Altman ने खुद दी जानकारी, बोले – “हमारी चुनौतियां दिलचस्प और स्केल विशाल है!” अगर आप इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लाउड कंप्यूटिंग, या AI सिस्टम डेवेलपमेंट में माहिर हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है! OpenAI, जो कि ChatGPT जैसी तकनीक के लिए दुनियाभर में जाना जाता है, अब बड़े पैमाने पर हायरिंग कर रहा है.

किस तरह के प्रोफेशनल्स की जरूरत है?

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने 13 अप्रैल 2025 को X (पूर्व Twitter) पर एक पोस्ट में बताया कि कंपनी को उन लोगों की सख्त जरूरत है जो:

बड़े स्तर के कंप्यूटिंग सिस्टम डिजाइन और ऑप्टिमाइज कर सकें

कंपाइलर डिजाइन या प्रोग्रामिंग लैंग्वेज डिजाइन में अनुभव रखते हों

सिस्टम से अधिकतम परफॉर्मेंस निकालने में सक्षम हों

उन्होंने लिखा –

“अगर आप इंफ्रास्ट्रक्चर और बहुत बड़े स्केल के कंप्यूटिंग सिस्टम में रुचि रखते हैं, तो OpenAI में जो हो रहा है उसका स्केल जबरदस्त है.”

कहां होगी पोस्टिंग? रिमोट वर्क मिलेगा या नहीं?

लोकेशन: San Francisco, Seattle, और New York

रिमोट: ज्यादातर रोल्स रिमोट-फ्रेंडली नहीं हैं

जॉब रोल्स: डेटा सेंटर, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, कंपाइलर एक्सपर्ट, आदि

AI वाली लड़की ने उड़ाए होश! डेटिंग ऐप पर 2 घंटे में 2700+ लड़कों ने किया प्यार का इजहार

देश में पहली AI टीचर की एंट्री! सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही ‘ईको’

StarGPT, Stargate जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए हो रही है हायरिंग

OpenAI के इस भर्ती अभियान के पीछे कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं:

StarGate: Oracle और SoftBank के साथ मिलकर बन रहा $500 बिलियन का मेगा डेटा सेंटर प्रोजेक्ट

ChatGPT की बढ़ती डिमांड को सपोर्ट करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर

OpenAI, Microsoft पर अपनी निर्भरता कम कर अपना खुद का सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम तैयार कर रहा है.

कैसे करें अप्लाई?

OpenAI की वेबसाइट पर जाकर careerspage चेक करें

अपनी CV और टेक्निकल स्किल्स का अपडेटेड पोर्टफोलियो रखें तैयार

चयन प्रक्रिया में टेक्निकल असाइनमेंट और इंटरव्यू शामिल हैं.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version